Jind News: जींद में महिला के खाते से निकाले 1.37 लाख

0
126

Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद के गांधी नगर में रहने वाली एक महिला की यूपीआई आईडी को हैक करके उसके खाते से 1 लाख 37 हजार 999 रुपए उड़ा लिए। उसने राखी के पार्सल के लिए गूगल सर्च से नंबर लेकर कॉल की थी। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। जींद के गांधी नगर कालोनी की आकांक्षा ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रक्षा बंधन पर्व पर उसका राखी का पार्सल नहीं पहुंचा। उसने गूगल सर्च पर पोस्ट आफिस का नंबर सर्च किया। उस पर दिखाए गए नंबर पर काल की तो वह फोन नहीं मिला। थोड़ी देर के बाद एक दूसरे नंबर से उसके पास काल आई। उसने पार्सल के बारे में पता करने के लिए 2 रुपए की राशि आॅनलाइन भेजने को कही। महिला ने बताया कि जब उसने दो रुपए भेजने चाहे तो वह गए, लेकिन इसी दौरान उसके पेटीएम की यूपीआई आईडी हैक हो गई। पहले उसके यश बैंक के खाते से 99 हजार 999 रुपए और फिर एचडीएफसी बैंक के खाते से 38 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। आकांक्षा ने बताया कि उससे किसी ने कोई ओटीपी नहीं पूछा। बाद में उसने देखा तो मुस्कान खातून व आफरीन खातून की यूपीआई आईडी पर राशि ट्रांसफर की गई है। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।