1.36 lakh eggs fell on the road: सड़क पर गिरे 1.36 लाख अंडे

0
334

नई दिल्ली। अमेरिका के पेंसिलवेनिया में सड़क पर 1 लाख 36 हजार से ज्यादा अंडे बिखरे हुए मिले। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक पेंसिलवेनिया पुलिस ने बताया है कि ये अंडे एक ट्रैक्टर से गिरे थे। द रिपब्लिक हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक 11340 दर्जन अंडे और 8555 लीटर अंडे से बना उत्पाद सड़क पर बिखरा मिला। हेगिन्स टाउनशिप पुलिस ने बताया कि 66 वर्षीय जोसेफ माइल्स नाम के ड्राइवर ने अंडे कार्ल फॉस फॉर्म से पिक किए थे और उसे एलिजाबेथटाउन तक पहुंचाना था। लेकिन रास्ते में ट्रक आउट ऑफ कंट्रोल हो गया था। रूट 125 पर चढ़ाई के दौरान ट्रैक्टर में रखा पूरा सामान सड़क पर आ गया। चौंकने वाली बात यह रही कि ड्राइवर का इसका पता तक नहीं चला। वह गाड़ी चलाता रहा।