417 संदिग्धों की जांच, 61 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में मौजूद नशा तस्करों के खिलाप पंजाब पुलिस का अभियान लगातार जारी है। एक तरफ जहां पंजाब पुलिस टीमें बनाकर राज्यभर में छापेमारी अभियान चला रहीं हैं वहीं सीमावर्ती जिलों में बॉर्डर पार से हो रही नशा तस्करी पर भी लगाम लगाई जा रही है।
इसी के चलते प्रदेश पुलिस ने गत दिवस राज्यव्यापी अभियान चलाते हुए 61 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 1.3 किलो हेरोइन और 91.3 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है। इस कार्रवाई के साथ पिछले 44 दिनों में गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों की कुल संख्या 5926 हो गई है। यह अभियान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निदेर्शों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया।
पांच सदस्यीय उपसमिति कर रही अभियान की निगरानी
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशामुक्त बनाने के निर्देश दिए हैं। पंजाब सरकार द्वारा इस मुहिम की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी गठित की गई है।
1100 से अधिक पुलिस कर्मियों ने लिया हिस्सा
इस संबंध में जानकारी देते हुए स्पेशल डीजीपी लॉ एंड आॅर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि 76 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1100 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में 383 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके तहत 50 एफआईआरज दर्ज की गई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने दिन भर चले इस अभियान के दौरान 417 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की।
स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश से नशे के खात्मे के लिए तीन-स्तरीय रणनीति झ्र प्रवर्तन (इंफोर्समेंट), नशा मुक्ति (डी-एडिक्शन) और रोकथाम (प्रिवेंशन) लागू की गई है और पंजाब पुलिस द्वारा इस रणनीति के नशा मुक्ति हिस्से के तहत 3 व्यक्तियों को नशा छुड़ाने और पुनर्वास के लिए प्रेरित किया गया है।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : कांग्रेस नेता नहीं चाहते पंजाब में शांति रहे : मान
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : विदेश से संचालित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश