Prayagraj Mahakumbh: 1.25 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके संगम में डुबकी

0
194
Prayagraj Mahakumbh: 1.25 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके संगम में डुबकी
Prayagraj Mahakumbh: 1.25 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके संगम में डुबकी

महाकुंभ का आज आखिरी अमृत स्नान
सबसे पहले पंचायती निरंजनी अखाड़े ने किया स्नान
Prayagraj Mahakumbh (आज समाज) प्रयागराज: आज महाकुंभ के आखिरी अमृत स्नान के दिन दोपहर 12 बजे तक तक 1.25 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके है। सबसे पहले पंचायती निरंजनी अखाड़े के संत संगम पहुंचे। फिर सबसे बड़े जूना अखाड़े के साथ किन्नर अखाड़े ने अमृत स्नान किया। अब तक 13 में से 10 अखाड़े स्नान कर चुके हैं। हाथों में तलवार-गदा, डमरू और शंख। शरीर पर भभूत। आंखों पर काला चश्मा। घोड़े और रथ की सवारी। हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए साधु-संत स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं।

8 से 10 किलोमीटर पैदल चल कर संगम तट पर पहुंच रहे श्रद्धालु

संगम जाने वाले सभी रास्तों पर 10 किमी तक श्रद्धालुओं का रेला है। प्रयागराज जंक्शन से 8 से 10 किमी पैदल चलकर लोग संगम पहुंच रहे हैं। भीड़ को देखते हुए लेटे हनुमान मंदिर को बंद कर दिया गया है। मेला क्षेत्र के सभी रास्ते वन-वे हैं। पुलिसकर्मी सायरन बजाकर भीड़ को हटा रहे हैं।

आज 3 से 4 करोड़ लोग लगा सकते है संगम में डूबकी

महाकुंभ मेले में 60 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं। भीड़ संभालने के लिए 100 से ज्यादा नए आईपीएस को भी उतारा गया है। हेलिकॉप्टर से भीड़ की मॉनिटरिंग की जा रही है। 2750 सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। लखनऊ में सीएम आवास पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और सीनियर अफसरों के साथ योगी तड़के 3 बजे से खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रशासन का अनुमान है कि आज 3 से 4 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा सकते हैं।

कल प्रयागराज आएंगे सीएम योगी

सीएम योगी मंगलवार को प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री 5 फरवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री हेलीपैड से लेकर अरैल और संगम नोज तक व्यवस्था को देखेंगे।

सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, याचिकाकर्ता को इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने का दिया निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन्स जारी करने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया। कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार की इस दलील पर संज्ञान लिया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका पहले ही दायर की जा चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने 29 नवंबर को कुंभ में भगदड़ की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव मतदान को दो दिन शेष