टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस रहीं प्रत्यूषा बनर्जी ने साल 2016 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके सुसाइड की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। प्रत्यूषा बनर्जी के मौत का मामला इन दिनों फिर सुर्खियों में है, दरअसल हाल ही में टीवी प्रोड्यूसर और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने दावा किया था कि उन्होंने कभी दिवंगत अभिनेत्री को डेट किया था और उन्हें ब्रेकअप के बाद पता चला था कि विकास बाय-सेक्शुअल हैं। विकास गुप्ता के बयान के बाद एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड रहे राहुल राज सिंह ने दावा किया है कि कभी भी प्रत्यूषा ने विकास गुप्ता को डेट नहीं किया। प्रत्यूषा बनर्जी की आत्महत्या के पांच साल बाद भी उनके और टीवी एक्टर राहुल राज सिंह उस मामले के बंद होने का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें उन पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है।

प्रत्यूषा बनर्जी के मौत के कारण पर बात करते हुए उन्होंने खुद को बेकसूर बताया है और कहा कि- ‘उसे मैंने नहीं, उसके परिवार के लालच ने मारा है।’ रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल का कहना है कि प्रत्युषा ने अपने माता-पिता की वजह से अपनी जान दी है। अब राहुल राज सिंह विकास गुप्ता और काम्या पंजाबी के खिलाफ मानहानि का केस करने वाले हैं। प्रत्यूषा को याद करते हुए राहुल राज सिंह ने कहा, ‘मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं, जब कोर्ट मामले में मेरा नाम क्लियर कर देगी। मैं जानता हूं कि, मैं दोषी नहीं हूं। मैंने उसे नहीं मारा, बल्की उसके माता-पिता के लालच ने उसे मारा है। उनकी अंतहीन मांगों को पूरा करने में वह असमर्थ थी।’

राहुल ने कहा- ‘मैंने हमेशा उसे बचाने की कोशिश की, मारने की नहीं।’ प्रत्यूषा को याद करते हुए राहुल राज कहते हैं कि ‘आज भी मुझे 27 मार्च, 2016 की यादें सताती हैं. मैं वो दिन कभी नहीं भूल सकता। वह तारीख मेरे दिल, दिमाग और आत्मा पर छप गई है। और जिस तरह से प्रत्यूषा के तथाकथित दोस्त काम्या पंजाबी और विकास गुप्ता ने जिस तरह उसकी मौत मेरे ऊपर मढ़ दी, उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी और भगवान को इसका जवाब देना होगा। वह भी जानते हैं और मैं भी जानता हूं कि मैं दोषी नहीं हूं। उन्हें ये भी पता है कि उन्होंने ये तमाशा क्यों किया।’