Loot

0
432

चण्डीगढ़ (अजीत कौशल)– चण्डीगढ़ के सेक्टर 18 मध्यमार्ग में सुबह बुलेट सवार युवकों ने दो लोगों के साथ मारपीट कर उनसे नगद राशि छीन ली। इन लुटेरों के पास लोहे की रॉड थी जिस का इस्तेमाल इस घटना को अन्जाम देने मे किया गया। वारदात की सूचना पाकर मौकेपर पहुँची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया व आगे की कार्यवाही कर जांच सुरु की।K