लायंस क्लब बाबैन ने गायों को हरा चारा खिलाकर किया संस्था के नए सत्र का किया शुभारंभ

0
8

वृक्षारोपण की अनिवार्यता को सार्थक करते हुए लायंस क्लब बाबैन ने करवाया वृक्षारोपण
बाबैन, 3 जुलाई (राजेश कुमार) : अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था लायंस क्लब की बाबैन इकाई द्वारा गायों को हरा चारा खिलाकर संस्था के नए सत्र का शुभारंभ किया। यह जानकारी लायंस क्लब के प्रधान रवि प्रकाश ने देते हुए बताया कि 1 जुलाई से संस्था का नया सत्र प्रारंभ होता है क्लब द्वारा आज नए सत्र की शुरुआत गो चिकित्सालय में गायों को हरा चारा खिलाकर किया । क्लब के सदस्यों द्वारा गोपूजन कर गौ माता का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। संस्था के सचिव श्री चंद्रशेखर अत्रे  ने बताया कि क्लब समय समय पर अनेक सामाजिक कार्य करती है और क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली बुराइयों के प्रति जागरूक करना है व गरीब तथा जरूरतमंदों की सहायता करना है । क्लब के पदाधिकारीयो ने संकल्प लिया कि जो जिम्मेदारी उन्हें इस बार सोपी गई है वे उसे निभाते हुए क्लब के कार्य करेंगे। पूर्व प्रधान रमेश सैनी ने संगठन को प्रभावशाली व सेवा में समर्पित बनाने हेतु आवाहन किया। इस अवसर पर क्लब के पूर्व प्रधान रमेश सैनी द्वारा समाज हित में क्लब द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से बताया तथा श्री चंद्रशेखर अत्रि द्वारा इस वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की रूप रेखा प्रस्तुत की। क्लब के नवनियुक्त प्रधान सचिन व ट्रेजरर गुरचरण सिंह का पूर्व सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। क्लब के पदाधिकारीयों द्वारा इस अवसर पर आज के समय की आवश्यकता वृक्षारोपण की अनिवार्यता को सार्थक करते हुए वृक्षारोपण किया गया। लायंस क्लब बाबैन की इकाई द्वारा चिकित्सा दिवस पर चिकित्सा वर्ग का सम्मान करते हुए समाज के अग्रणी चिकित्सकों को समृति चिन्ह देकर नमन किया। इस अवसर पर क्लब के पूर्व सदस्यों सहित नवनियुक्त पदाधिकारी द्वारा समाज की सेवा समर्पण सहयोग हेतु हर समय तत्पर रहने के लिए संकल्प लिया गया।

SHARE