हरियाणा के मानेसर में Give me trees trust के तत्वावधान में चलाये जा रहे हरियाली क्रांति अभियान के तहत ढेर सारे पौधों का एक्स्ट्रसन (दीवाल से निष्कासन) और पौधारोपण का कार्य किया गया तथा दुनिया के सबसे बड़ी पीपल और बरगद के वृक्षों के नर्सरी की नीव रखी गई। इस मौके पर सी आर पी एफ के 31 बटालियन ने अपनी भागीदारी निभाई। गौरतलब है कि मानेसर में कर्मा लेक लैंड में Give me trees trust नर्सरी बननें जा रही है।
Give me trees trust की तरफ से जारी किये गए बयान में यह कहा गया है। इस जगह का चुनाव इसलिए किया गया है क्योंकि यहां पर सिक्यूरिटी व पानी की उचित व्यवस्था है तथा हरियाणा का राजकीय वृक्ष पीपल है जिससे भारी मात्रा में लोगों के जुड़नें की उम्मीद भी है। इसमें स्कूल, कालेज, सेना, खिलाड़ी आदि सबकी भागीदारी की योजना बनाई गई है। यहां की नर्सरी में उगाये गए पौधे उत्तर भारत में हरियाली क्रांति के लिए उपयोग में लाये जायेंगे। इस सन्दर्भ में यह बात महत्वपूर्ण है कि आने वाले दिनों में यह राजकीय और राष्ट्रीय वृक्षों की संख्या बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। गौरतलब है कि हरियाणा का राजकीय वृक्ष पीपल और देश का राष्ट्रीय वृक्ष बरगद है।
पौधारोपण से जुड़े लोगों ने बताया कि नर्सरी बनाने और नर्सरी का निरंतर उपयोग करनें में एक बड़ी दिक्कत यह आती थी कि काश्तकार 11 महीने में अपनी जमीन से उठ जानें के लिए कहा करते थे लेकिन यहां के जमीन के प्रबंधकीय निदेशक अश्विनी खुराना नें इस जमीन को 10 साल तक के लिए हरियाली क्रांति मुहीम को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित कर दिया है। यह नर्सरी 9 एकड़ क्षेत्रफल में बनेगी जो त्रिवर्षीय कार्यक्रम का हिस्सा है। पहले चरण में 2 एकड़ की जमीन मार्क की गई है फिर अगले साल और 2 एकड़ और जमीन ली जाएगी तथा तीसरे साल में 5 एकड़ जमीन पर नर्सरी का विकास किया जायेगा। कुल मिला कर 20 लाख पेड़ों की नर्सरी बनानें की योजना है जोकि पीपल और बरगद का दुनिया की सबसे बड़ी नर्सरी होगी।
सी आर पी एफ के जवान हर महीनें आकर इस नर्सरी की देखभाल में अपना योगदान देंगे। सी आर पी एफ कि 31 वीं बटालियन के जावानों नें कहा कि सी आर पी एफ हमेशा राष्ट्र की शान बढाने के लिए तत्पर रहता है। इन जवानों नें कहा कि जब जब वो दिल्ली एन सी आर में रहेंगे। Give me trees trust के हरियाली क्रांति मुहीम के साथ जुड़कर कार्य करेंगे। यहां यह बात दीगर है कि सी आर पी एफ के इन जवानों ने पीपल बाबा के द्वारा विकसित किये गए देश के महत्वपूर्ण शहरी वनीय क्षेत्रों सोरखा, मैंचा, बाबा नीम करोली में हजारों पौधे लगाये हैं।
यहां तक कि पौधारोपण केन्द्रों पर तालाब खोदनें में भी ये जवान महती भूमिका निभा चुके हैं। कर्मा लेक लैंड के मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी खुराना भी पीपल बाबा के पौधारोपण अभियान से पिछले दशक से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि दुनिया की सबसे बड़ी राष्ट्रीय और राजकीय वृक्षों की नर्सरी बनाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की जो मुहीम है वो उसका हिस्सा हैं।
Biswajit kissed Rekha: 1969 में, बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने महज 15 साल की…
Bangladesh-India Relations, (आज समाज), ढाका: भारत-बांग्लादेश के बीच तल्ख रिश्तों के बीच भले पड़ोसी मुल्क…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने एक बार फिर स्टेज पर ऐसा…
US President-elect Donald Trump, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी समयानुसार…
हरियाणा के बिजली मंत्री बोले- मुझे पूरा भरोसा है कि हिमाचल पुलिस की जांच में…
Haryana New Airport: हरियाणा में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है।…