मां की चौंकी के बाद त्रिलोकपुर के लिए 25वीं पैदल यात्रा रवाना

0
113

अली
डेराबस्सी 8,अप्रैल

डेराबस्सी के नवयुवक एकता क्लब मोहल्ला दादपुरा की ओर से बड़े त्रिलोकपुर देवी धाम के लिए 25वीं पैदल यात्रा का आयोजन किया गया। इससे पहले क्लब की ओर से एक शोभायात्रा निकाली गई और रात में माता की चौकी का भी आयोजन किया गया। इसमें वार्ड नंबर 19 से पार्षद एडवोकेट विक्रांत विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए और उन्होंने ज्योति प्रचंड की रस्म निभाई। आयोजकों में अजय सैनी ने बताया कि क्लब की ओर से हर वर्ष बड़े त्रिलोकपुर देवी धाम के लिए पैदल यात्रा का आयोजन किया जाता है। समूह के साथ जहां गाने बजाने का सारा साजो समान होता है, वही भंडारा तैयार करने का तमाम सामान और राशन भी साथ लेकर चलते हैं। त्रिलोकपुर पहुंचकर चौदस वाले दिन मां का विशाल जागरण किया जाएगा। इस मौके विजय बाबा, डिंपल, परमजीत, गौरव, पवन कुमार, रजत, विक्की पुंडीर, वीनस पवार और दिनेश पुंडीर भी मौजूद थे।