महिलाएं भावनात्मक धोखे से टूटती है ज्यादा

0
328

क्या आपने कभी गौर किया है कि पुरुषों का महिला को धोखा देने के दौरान महिलाएं एक-दूसरे को दोषी ठहराने लगती है। कभी आपने सोचा है कि आखिर महिलाएं क्यों आपस में लड़ पड़ती हैं? जी हां, हाल ही में इस पर एक रिसर्च आई है।

रिसर्च में पुरुषों के चीटिंग करने के दौरान महिलाओं के आपस में लड़ने के कारण बताए गए हैं। बेशक, चीटिंग के दौरान पुरुष की गलती हो, लेकिन महिलाएं और पुरुष इस मामले में एकदम भिन्न सोच रखते हैं। कारडिफ मेट्रोपोलियन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा रिसर्च में पाया गया कि जब महिला दूसरी महिला को ब्लेम करती है तो अधिकत्तर पुरुषों को पत्नी या पार्टनर को धोखा देने का अफसोस होने लगता है।

इस रिसर्च में ये भी पाया गया कि महिलाओं को जब सेक्स के बजाय भावनात्मक रूप से धोखा मिलता है तो वे और भी ज्यादा टूट जाती हैं। जबकि दूसरी तरफ ये भी देखा गया कि पुरुष फीजिकल इंटीमेट होकर सबसे ज्यादा विश्वासघात करते हैं।