मसाबा ने शेयर किया मां नीना गुप्ता का बरसों पुराना टीवी ऐड

0
645
neena gupta advertisement
neena gupta advertisement

एक्ट्रेस नीना गुप्ता आजकल अपनी आटोबायॉग्रफी ‘सच कहूं तो’ को लेकर चर्चा में हैं। इस आटोबायॉग्रफी के रिलीज होने के बाद नीना के साथ ही उनकी और विवियन रिचर्ड्स की बेटी मसाबा गुप्ता भी सुर्खियों में आ गई हैं। अब मसाबा ने अपनी मां नीना गुप्ता का एक काफी पुराना टीवी विज्ञापन सोशल मीडिया पर सेयर किया है। इस ऐड फिल्म में नीना गुप्ता काफी जवान नजर आ रही हैं और एक प्रेशर कुकर ब्रैंड का विज्ञापन कर रही हैं।

नीना का यह विज्ञापन 80 और 90 के दशक में दूरदर्शन पर काफी पॉप्युलर हुआ करता था। इस विज्ञापन के वीडियो को शेयर करते हुए मसाबा ने लिखा, ‘अगली बार जब मैं लंच के लिए आऊं तो मुझे ऐसी ही परफॉर्मेंसी की उम्मीद करती हूं मां।’ मसाबा के इस वीडियो को देख खुद उनकी मां नीना गुप्ता भी हैरान रह गई हैं। मसाबा के पोस्ट पर नीना ने कॉमेंट किया, ‘हे भगवान।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता हाल में रिलीज फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर और रकुलप्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में थे। अब नीना गुप्ता विकास बहल के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘गुडबाय’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और पवेल गुलाटी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।