भिवानी: 15 युवाओ ने रक़्तदान कर बचाई गर्भवती महिला की जान

0
382
15 young friends donated blood
15 young friends donated blood

पंकज सोनी, भिवानी:

आज भिवानी के निजी हॉस्पिटल मे गर्भवती महिला के लिए ओ पॉजिटिव रक़्त की जरूरत पड़ने पर 15 युवा साथी आगे आये और रक़्तदान किया। इस अवसर पर आर्यावर्त ब्लड कमांडो ग्रुप के सदस्य मनीष वर्मा ने बताया की युवाओ के रक़्तदान करके इंसानियत की मिसाल कायम पेश की है सभी युवाओ को समय समय पर रक़्तदान करते रहना चाहिए। रक़्तवीर राजेश डुडेजा ने युवाओ से नशे से दूर रहने की अपील की और ज्यादा से ज्यादा रक़्तदान करने की अपील की। इस अवसर पर दीपक चौहान, गौरव तंवर, भीम भाटी लाला जोगी राजीव अमन राठौर, प्रशांत, अनिल कुमार मोहित पमोद, रवीश, सुनील कुमार ने रक़्तदान किया ओर आशु भाटी ने प्लेटल्स डोनेट किया इस अवसर पर प्रवीण खोखर, राहुल और अमरजीत ने  राजा व केशव भट्टी चिराग बंसल दीपक, दीपांशु सभी युवा रक़्तदाताओ का आभार व्यक्त किया।