भिवानी: शार्ट सर्किट से आग, 60 से 70 लाख की दवा खाक

0
369
electrical short circuit
electrical short circuit

भिवानी के महम गेट स्थित खालसा मेडिकल हाल एजेंसी में बीती रात्रि अचानक हुई बिजली की शार्ट सर्किट की वजह से 60 से 70 लाख की दवाइयां खाख हो गई।गनीमत ये रही कि पड़ोस की एक फाइनेंस कम्पनी के सुरक्षाकर्मी को ट्यूब फटने के धमाके की आवाज सुन ली। सुरक्षाकर्मी ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया।वहीं एजेंसी मालिक मनोज कुमार को भी अवगत कराया।रात्रि को ही एजेंसी में कार्यरत सभी कर्मचारी व मालिक करीब पौने 12 बजे ही मोके पर पहुंचे।दमकल विभाग की कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया जा सका।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने जैसे -तैसे आग को काबू किया।वहीं एजेंसी मालिक मनोज कुमार ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के एक सुरक्षाकर्मी की जागरूकता की वजह से शुक्र ये रहा कि आग एजेंसी को ही नुकसान पहुंचा पाई।यदि समय रहते सुरक्षाकर्मी सूचना नही देता तो आसपास की अनेकों एजेंसियों व बड़ी शॉप को अग्नि तबाह कर डालती।खालसा मेडिकल हाल एजेंसी में भड़की आग की खबर समूचे शहर में आग की तरह फैल गई।