बीएसएफ द्वारा 5 पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर

0
388

अरुण कुमार

लुधियाना/तरनतारन, 22 अगस्त: सीमा सुरक्षा बल की 103 बटालियन ने शुक्रवार देर रात तरनतारन जिले में खेमकरण सीमा के पास मुठभेड़ में पांच पाकिस्तानी घुसपैठियों को ढेर कर दिया। जांच के दौरान शवों के पास से एक एके 47, 2 मैगजीन, 27 जिंदा रौंद और 4 पिस्तौल (9 एमएम बरेटा) सहित 7 मैगजीन, 109 जिंदा रौंद बरामद किए गए हैं। जिनसे 9 पैकेटों में करीब 9.920 किलो हेरोइन बरामद हुई है।

सूत्रों के अनुसार बीएसएफ के जवानों ने शनिवार सुबह करीब 4.30 बजे पाकिस्तान की तरफ से कुछ संदिग्ध हलचल महसूस की। जिसके बाद बीएसएफ ने तुरंत सतर्कता अपनाते हुए सर्च अभियान शुरू कर दिया। जिन्होंने क्षेत्र को घेरा डालकर घुसपैठियों को रुकने व सिरैंडर करने की चुनौती दी। लेकिन पाकिस्तानी घुसपैठियों ने उनकी चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए, बीएसएफ के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ के जवानों ने पांच पाकिस्तानी हथियारबंद घुसपैठियों को ठेर कर दिया।

बीएसएफ द्वारा चलाए गए सर्च अभियान के दौरान क्षेत्र से 5 पाकिस्तानी घुसपैठियों के शव बरामद किए गए। जिनके पास से एक 2 मैगजीनों व 27 जिंदा रौंदों सहित एक एके 47 राइफिल, 9 एमएम बरेटा के 4 पिस्तौलों सहित 7 मैगजीन व 109 जिंदा रौंद, संभावित तौर पर हेरोइन 9.920 किलो वजन वाले 9 पैकेट और 610 रुपए की पाकिस्तानी करंसी बरामद हुई।

फोटो कैप्शन: मुठभेड़ में ढेर हुए पाकिस्तानी घुसपैठियों से बरामद हथियारों व गोला बारूद के साथ बीएसएफ के जवान व अधिकारी।

  • TAGS
  • No tags found for this post.