कैथल : पौधारोपण अभियान के तहत जिला भर में 500 से अधिक पौधे लगाए हैं। पौधारोपण के दौरान विधायक लीला राम ने कहा कि पौधे हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग हैं तथा पौधों के बिना प्रकृति नीरस है। विधायक लीला राम आरकेएसडी कॉलेज में कॉलेज की प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ पौधारोपण करने उपरांत संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को एक-एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए। सरकार द्वारा वृक्षारोपण का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है तथा हर साल लाखों पौधे लगाकर उनकी देखभाल की जाती है। हमारे देश में जंगल कम हो रहे हैं उसी को देखते हुए हर व्यक्ति को अपने मकान परिसर में, खेतों में पौधे अवश्य लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखा जा सके। सरकार का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं और उनकी देखभाल की जाए। सरकारी जमीन जहां पर भी खाली पड़ी है सरकार सभी जगह पर पौधारोपण कर रही है ।

मौके पर ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर उनके साथ आरकेएसडी प्रबंध समिति के प्रधान साकेत मंगल, पंकज बंसल, श्याम बंसल, सतवीर महला, अश्वनी शोरेवाला,  चंद्रभान मित्तल, अशोक शर्मा, चंदरभान सैनी, टोनी शोरेवाला, पीसी मित्तल, प्रिंसिपल एसके गोयल, सुनील चौधरी, प्रीति शर्मा, बीना बंसल, कमल, अनिल, बीडी गुप्ता, रामनिवास लटकानिया, मुकेश जैन, सुभाष शर्मा, हरपाल शर्मा, कुशलपाल सैन व सतीश त्यागी भी मौजूद रहे।