पाकिस्तान के बैटिंग कोच यूनिस खान ने छोड़ा अपना पद, कॉन्ट्रैक्ट टी 20 वर्ल्ड कप 2022 तक था

0
463
younis khan image
younis khan image

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच यूनिस खान ने अपना पद छोड़ने का फैसला लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और यूनिस खान ने मुचुअल सहमति से यह फैसला लिया है। यूनिस खान को पिछले नवंबर में बैटिंग कोच का पद सौंपा गया था। यूनिस खान को दो साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था और टी 20 वर्ल्ड कप 2022 तक उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच पर बने रहना था। पीसीबी के चीफ एक्जिक्यूटिव वसीम खान ने कहा कि यूनिस खान जैसे अनुभवी शख्स का पद छोड़ना दुखद है।

उन्होंने कहा, ‘यूनिस खान जैसे दिग्गज और अनुभवी एक्सपर्ट का जाना दुखद है। पाकिस्तान मेंस टीम के बैटिंग कोच पद पर यूनिस खान के शॉर्ट टर्म में हम उनके योगदान के लिए उनको शुक्रिया कहते हैं। पीसीबी और यूनिस खान ने इस मामले में कोई और बयान नहीं देने का फैसला लिया है। पाकिस्तान नैशनल टीम बिना बैटिंग कोच के यूके दौरे के लिए रवाना होगी। वेस्टइंडीज दौरे पर पाकिस्तान टीम के साथ बैटिंग कोच के रूप में कौन जाएगा, इस पर फैसला लिया जाएगा। 25 जून से 20 जुलाई के बीच पाकिस्तान की टीम यूके दौरे पर होगी, जहां उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और टी 20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। वहीं पाकिस्तान टीम का वेस्टइंडीज दौरा 21 जुलाई से 24 अगस्त के बीच होगा। पाकिस्तान टीम को वेस्टइंडीज में पांच टी 20 इंटरनेशनल मैच और दो टेस्ट मैच खेलने हैं।