टीवी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर अपने दोनों बच्चों की तस्वीर को पोस्ट किया है। जिन्हें कपिल शर्मा के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। कपिल ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘पब्लिक की पुरजोर मांग पर अनायरा और त्रिशान पहली बार एक साथ पोस्ट’ कॉमेडियन के बच्चों की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कपिल शर्मा बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

जहां उनकी गोद में उनके दोनों बच्चे अनायरा और त्रिशान बैठे हुए हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करने के महज 1 घंटे बाद इस तस्वीर पर 6 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। कपिल के दोनों बच्चे इस तस्वीर में बहुत क्यूट लग रहे हैं। आपको बता दें, कपिल के दुसरे बच्चे का जन्म इसी साल 1 फरवरी को हुआ था। आपको बता दें, कपिल अक्सर अपनी बड़ी बेटी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे। लेकिन हर कोई उनके बेटे को देखना चाहता था। जिस वजह से आज एक्टर ने सबके साथ त्रिशान की पहली तस्वीर को शेयर कर दिया है।