पंजाब पुलिस ने वृक्षारोपण मुहिम के तहत 55 पेड़ लगाए

0
176

डेराबस्सी, मेजर अली

पंजाब पुलिस के “वृक्षारोपण अभियान” के तहत पुलिस सब डिवीजन डेराबस्सी के एसपी वैभव चौधरी ने सभी सांझ कर्मचारियों और पुलिस स्टेशन में तैनात कर्मचारियों के साथ स्कूलों में और लालड़ू की इमारत के साथ कुल 55 पेड़ लगाए गए। वैभव चौधरी ने कहा कि पौधे लगाना समाज के लिए बहुत जरूरी है ताकि पर्यावरण को स्वच्छ एवं दूधिया रखा जा सके। इनका बचाव हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष कम से कम 10 पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। इस कार्यक्रम में प्रभारी सब डिवीजन सांझ केंद्र डेराबस्सी एसआई भूपिंदर सिंह, सांझ केंद्र स्टाफ और सहायक कप्तान पुलिस डेराबस्सी के रीडर स्टाफ मौजूद रहे

पंजाब पुलिस ने वृक्षारोपण मुहिम के तहत 55 पेड़ लगाए
पंजाब पुलिस ने वृक्षारोपण मुहिम के तहत 55 पेड़ लगाए(पंकज)