नहीं रहे 70 वर्षीय मशहूर शायर राहत इंदौरी, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

0
268

 

कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद 70 वर्षीय राहत इंदौरी को देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था

इंदौर।
मशहूर शायर राहत इंदौरी अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह कोरोना वायरस पॉजिटिव थे और उनका इलाज मध्य प्रदेश के इंदौर के अस्पताल चल रहा था। राहत इस खबर के साथ ही इंदौरी के परिवार में मातम छा गया है, वहीं देश में भी उनकी मौत पर संवेदनाएं जाहिर की रही हैं।

70 वर्षीय राहत इंदौरी को इंदौर के ऑरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो कोविड स्पेशल अस्पताल है। दरअसल, राहत इंदौरी ने खुद भी ट्विटर पर कोरोना होने की जानकारी दी थी। अलग अंदाज से शायरी करने वाले इंदौरी ने बेबाक तरीके से देश के मसलों पर शायरी की थी। उन्होंने मोदी सरकार पर भी कटाक्ष किए थे।

उन्होंने लिखा था, ‘कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।’