डेराबस्सी हलके के सीनरी पत्रकार सरबजीत भट्टी-सुनील भट्टी के पिता का निधन

0
131

मेजर अली
डेराबस्सी 30,सितम्बर

पंजाबी ट्रिब्यून के वरिष्ठ पत्रकार सरबजीत सिंह भट्टी और पंजाबी जागरण के पत्रकार सुनील कुमार भट्टी दोनों भाइयों को उस समय बड़ा झटका लगा, जब उनके पिता शीशपाल राणा का रविवार को निधन हो गया। वह 81 वर्षीय के थे, जो पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। उनका अंतिम संस्कार 30 सितंबर को सुबह दस बजे उनके पैतृक गांव मगरा, लालडू के शमशान घाट में किया जाएगा। उनके निधन पर डेरा बस्सी सब डिवीजन प्रेस क्लब (8138) के सभी पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.