झज्जर : जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया

0
465
Jawahar Navodaya Vidyalaya
Jawahar Navodaya Vidyalaya
धीरज चाहार, झज्जर:
जवाहर नवोदय विद्यालय कि प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर में किया गया। जिसके चलते प्रत्येक जिले में प्रवेश परीक्षा के लिए सेंटर बनाए गए। झज्जर के राजकीय विद्यालय में भी जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का केंद्र बनाया गया जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। राजकीय विद्यालय के प्रिंसिपल ने बताया कि उनके विद्यालय में 240 छात्रों का पेपर है। यह पेपर पांचवी कक्षा में दाखिले के लिए आयोजन किए जा रहे हैं। प्रिंसिपल ने बताया कि प्रत्येक कमरे में 12 बच्चों को बैठाया गया है और यह ध्यान रखा गया है कोरोना की गाइड लाइन पूर्ण रूप से पालन किया जाए। प्रत्येक बच्चे को मास्क लगाना अनिवार्य है और बच्चों को प्रवेश से पहले सैनिटाइज भी किया गया। बच्चों का तापमान दर्ज किया गया और जिस बच्चे का तापमान ज्यादा मिला उसके लिए डॉक्टरी सहायता भी प्रदान की गई। प्रिंसिपल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के 1 दिन पहले पूरे स्कूल को सैनिटाइजर से युक्त कर दिया गया ताकि बच्चों की कोरोना से रक्षा की सके और वे अपनी परीक्षा आराम से दे सकें।