मनोज वर्मा
कैथल। हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन एवं पूंडरी से विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि हलके में आम जन की सुविधाओं से जुड़े सभी सामुहिक कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। जन सेवक बनकर हलके का विकास करवाना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है। गोलन पबनावा व सांच गांवों में विकासात्क कार्यों के उदघाटन करने उपरांत बाल रहे थे। उन्होंने कहा कि धन के अभाव में किसी भी सामुहिक कार्य को रुकने नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से हलके के सर्र्वांगीण विकास हेतू करोड़ों रुपये स्वीकृत करवाए गए हैं, जिससे क्षेत्र के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा। करोड़ों रुपये की धनराशि से समूचे हलके का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। उन्होंने पबनावा तथा सांच में जन स्वास्थ्य विभाग के 30 लाख रुपये से तैयार 2 नलकूपों का उद्घाटन किया तथा लगभग 11 लाख रुपये से अधिक की धनराशि से पेवर ब्लॉक से बनी नवनिर्मित गली मुलतान सिंह के घर से राम सिंह के घर तक, कृष्ण केनवाला के घर से शेर सिंह के घर तक, मुख्य सडक से भारत के घर तक गलियों का उद्घाटन किया। इस मौके पर चेयरमैन रणधीर गोलन ने पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। उपस्थित ग्रामीणों द्वारा चेयरमैन के समक्ष कुछ समस्याएं भी रखी गई, जिनके हल के लिए चेयरमैन ने दूरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर बीडीपीओ सुरेंद्र शर्मा, कार्यकारी अभियंता कर्णवीर, एसडीओ जगदीश, जेई रोशन लाल, नसीब सिंह, ओम प्रकाश, निजी सचिव संजीव गामड़ी, कमलेश, माया, पलक आदि मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.