तोशाम। सिवानी मार्ग पर अनाज मंडी के नजदीक चोरों ने विभिन्न दुकानों व मकानों को निशाना बनाया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पंहुची और छानबीन में जुटी है। बुधवार सुबह सूचना के बाद पुलिस, सीआइए भिवानी व एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ईशरवाल मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी।
बुधवार सुबह क़रीबन 2 बजे तीन युवक मुँह पर कपड़ा बांधकर आए। उन्होंने आते ही दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने टायल ग्रेडर, श्री श्याम एजेंसी, अग्रवाल ट्रेंड्स सहित क़रीबन आधा दर्जन दुकानों को अपना निशाना बनाया। चोरों को सिर्फ अग्रवाल ट्रेडर पर क़रीबन 22 हजार रुपये हाथ लगे। उसके बाद एक-एक करके क़रीबन आधा दर्जन दुकानों के ताले तोड़े। बाकी दुकानों में चोरों को कुछ नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने एक बन्द पड़े मकान व अन्य मकान को अपना निशाना बनाया। वहां से भी उनको खाली हाथ लौटना पड़ा। घरों में चोर सामान बिखेर गए। सुबह दुकानदार व मकान मालिकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद थाना प्रभारी मदन सिंह अपनी टीम सहित मौके पहुंचे। इसके बाद सीआइए भिवानी व एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ईशरवाल भी मौके पर पहुंची। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
तीन युवक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए—
पुलिस की मानें तो तीन युवक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सुबह क़रीबन दो-सवा दो बजे आए। पुलिस ने श्री श्याम एजेंसी के सीसीटीवी में फुटेज मिली। इससे क़रीबन आधा घन्टे पहले पुलिस की गाड़ी वहां से गश्त कर निकली थी।
तोशाम थाने सहित 3 टीम जुटी—-
तोशाम थाने सहित सीआइए भिवानी व एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ईशरवाल कार्रवाई में जुटी हुई हैं।
इस बारे में थाना प्रभारी मदन कुमार ने बताया कि चोरों ने 4 दुकानें व 2 मकानों को निशाना बनाया। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…