कुरुक्षेत्र, 05 जुलाई। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए एमएससी होम साइंस (फूड, न्यूट्रिशियन एंड डायटिक्स), एमएससी होम साइंस (ह्यूमन डेवलपमेंट) तथा एमए संस्कृत विषय में दाखिले के लिए शुक्रवार को आयोजित प्रवेश परीक्षाएं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि कॉमर्स विभाग में आयोजित एमएससी होम साइंस (फूड, न्यूट्रिशियन एंड डायटिक्स) में दाखिले हेतु 109 अभ्यर्थियों तथा आर्ट्स फैकल्टी ब्लॉक एक में आयोजित एमएससी होम साइंस (ह्यूमन डेवलपमेंट) विषय के लिए 36 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि आर्ट्स फैकल्टी ब्लॉक दो में एमए संस्कृत विषय के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में 86 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि 6 जुलाई को कॉमर्स विभाग में एमए हिन्दी व बी लिब विषय में दाखिले के लिए प्रातः 10 बजे, तथा एमए एमटीटीएम, एमएचएमएंड सीटी में दाखिले के लिए दोपहर 3 बजे प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।