कुरुक्षेत्र, 01 जुलाई। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटिग्रेटिड एंड ऑनर्स स्टडीज द्वारा सोमवार को बीएससी फिजिकल साइंस में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए दाखिले की पहली मेरिट सूची जारी की गई। लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि केयू आईआईएचएस की वेबसाइट पर उपलब्ध बीएससी फिजिकल साइंस की मेरिट सूची के अनुसार क्रम संख्या 1 से लेकर 250 तक के अभ्यर्थियों को 2 जुलाई को कमरा संख्या 26 में फिजिकल काउंसलिंग हेतु अपने संबंधित मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा। काउंसलिंग में रिपोर्ट करने का समय 8 बजकर 30 मिनट है।
वहीं 3 जुलाई मेरिट सूची के अनुसार क्रम संख्या 251 से लेकर 340 तक के अभ्यर्थियों को कमरा संख्या 26 में उपस्थित होकर दाखिले के लिए फिजिकल काउंसलिंग में भाग लेना होगा तथा दाखिला फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 5 जुलाई निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि बीएससी फिजिकल साइंस ऑल इंडिया जनरल की पहली मेरिट सूची 102.6 से शुरू होकर 98 तक, ऑल इंडिया ईडब्ल्यूएस 93 से 92.2 पर, हरियाणा जनरल की 98 से 92 पर, हरियाणा ईडब्ल्यूएस की 92.2 से शुरू होकर 86.6 तक, हरियाणा एससी की 93.2 से 84.8 तक, हरियाणा डी-एससी 91.6 से 75.2, हरियाणा बीसीए 92.8 से 86.8, हरियाणा बीसी बी 93 से 88 तथा ईएसएम वर्ग की 89 से 80 पर समाप्त हुई। उन्होंने बताया कि मैरिट सूची की विस्तृत जानकारी केयू आईआईएचएस की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.