यमुनानगर। रादौर किसान के बेटे तरनजोत सिंह औजला पुत्र सरदार मनमोहन सिंह औजला निवासी रादौर ने यूक्रेन की वीएन काराजीना खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में आयोजित एमबीबीएस की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त कर देश, राज्य, जिले व रादौर शहर का नाम रोशन किया है। तरनजोत सिंह औजला किसान परिवार से ताल्लुक रखता है और 2015 में रादौर से यूक्रेन एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए गया था। यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के डीन प्रोफेसर विक्टर एन सवचेनको ने तरनजोत सिंह को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया।

परीक्षा में दक्षिण भारत के एक छात्र ने पहला स्थान प्राप्त किया। तरनजोत ने बताया कि 450 छात्र यूनिवर्सिटी से पास आउट हुए है। जिनमें से लगभग 150 छात्र भारत से है। बाकी छात्र अफ्रीका, नाइजीरिया, इजराइल, घाना, तुर्की, नेपाल व अन्य देशों से है। वह अगस्त के शुरू में वापिस अपने घर लौटेगा। तरनजोत ने बताया कि डॉक्टर बनकर वह अब अपने गांवों के लोगों को मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाऐगा। उधर तरनजोत के पिता सरदार मनमोहन सिंह व माता जितेंद्र कौर ने बताया कि यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। उनका सपना है कि बेटा डॉक्टर बनकर गांव के लोगों को मेडिकल सुविधा प्रदान करे।