इस बार IPL में विराट 13 का तिलिस्म तोडेंगे : राजकुमार शर्मा
राजीव मिश्रा
राजकुमार जी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु यानी आरसीबी एक बार फिर विराट कोहली में भरोसा दिखाया है आईपीएल 2020 में उनकी कप्तानी में वापस टीम खेलेगी क्या लगता है आपको जो यह भरोसा दिखाया है उन्होंने विराट कोहली के अंदर वह खुद 5 महीने बाद मैदान पर उतरेंगे , उन्हे खुद अभी तो अपनी फॉर्म से लड़ना है क्या कहना है आपका
बिलकुल इंपॉर्टेंट होगा राजीव आरसीबी एक बार भी यह टूर्नामेंट नहीं जीती है हर बार वह सब की फेवरेट होती है हर बार कहा जाता है कि इस बार सबसे अच्छी टीम सबसे अच्छे खिलाड़ी आरसीबी में लग रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक एक भी खिताब नहीं जीती है तीन बार फाइनल में भी पहुंची है , इस बार भी टीम अच्छे खिलाड़ी हैं इस उम्मीद करता हूं कि आज भी अच्छा खेले वॉइस का खिताब जीते यही दुआ करता हूं
राजकुमार जी आप इसको कैसे देखते हैं कि जो आरसीबी के खिलाड़ी हैं एबी डी विलियर्स डेल स्टेन और क्रिस मॉरिस यह तीनों खिलाड़ी भी दुबई पहुंच चुके हैं और जो 22 तारीख से कैंप है उसमें यह भी सा लेंगे आज भी पहली टीम है जिसके फॉरेन प्लेयर्स भी दुबई पहुंच गए हैं कैसे देखते हैं आप इसको
जी राजीव बहुत अच्छी बात है यह क्योंकि यह तीनों खिलाड़ी ऐसे हैं अपने दम पर मैच जिता सकते हैं और यह कैंप बहुत लंबा है वैसे भी तो अच्छी बात है खिलाड़ियों को एक दूसरे को जानने का मौका मिलेगा एक दूसरे की कमियां निकाल पाएंगे और अच्छी बात है कि इस बार कैंप बहुत लंबा है आईपीएल से पहले तो आरसीबी की प्रिपरेशन भी अच्छी हो जाएगी , इस कैंप के जरिए आपको अपनी बेस्ट 11 बनाने का भी आईडिया मिल जाएगा क्योंकि जो फास्ट बॉलिंग अटैक है वह भी अच्छा दिख रहा है आरसीबी का डेल स्टेन है नवदीप सैनी है उमेश यादव जैसे बुला रहे हैं मॉरिस भी है तो एक बहुत अच्छा फास्ट बॉलिंग अटैक है , हमेशा आरसीबी इसी जगह मात खाती थी हमेशा यह कहा जाता है कि आरसीबी रन तो बहुत बनाती है लेकिन डिफेंस नहीं कर पाती है लेकिन इस बार उनका बॉलिंग अटैक अच्छा लग रहा है और उम्मीद है कि इस बार टीम अच्छा करेगी
जो ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टी20 के कप्तान है एरोन फिंच उन्होंने भी बहुत आशाएं जताई है टीम में पहली बार लिया गया है आरसीबी की तरफ से, तो खुद बहुत उत्साहित है विराट कोहली की कप्तानी में खेलने के लिए , उन्होंने एक बड़ा स्टेटमेंट भी दिया है कि , हम हमेशा अगैंस्ट में खेले हैं , पहली बार मौका मिलेगा विराट की कप्तानी में , क्या फिंच आपको मैच विनर लगते हैं आरसीबी के लिए
बिलकुल राजीव कोई शक नहीं h इसमें , उन्होंने अपने देश के लिए बहुत सारी मैच जीतने वाली पारी खेली है , कोई डाउट नहीं है कि इस टीम में बहुत सारे इंपैक्ट प्लेयर है इस बार , एरोन फिंच जैसा ओपनर है फिर एबी डिविलियर है और खुद विराट कोहली है , एक लोकल प्लेयर है कर्नाटक से खेलते हैं बहुत अच्छे बैट्समैन है वह भी कुल मिलाकर बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं इस बार और बहुत इंपैक्ट डालने वाले खिलाड़ी हैं अगर सब मिलकर एक यूनिट की तरह खेलें तुम सारी टीमों के लिए इन को हराना मुश्किल होगा
मोरिस को बहुत मोटे पैसे मे लिया गया है राजकुमार जी क्या बड़ा रीजन था की आप देख रहे हैं… जो स्लोग ओवर की बात करे या लास्ट ओवर में रन खाती थी आरसीबी क्या एक बड़ा रीजन यह है… क्रिस मोरिस को टीम में शामिल करना और उनकी बैटिंग एक बड़ा प्लस पॉइंट रहती है… आप को लग रहा है की यह एक बड़ा चेंज लाएगी आरसीबी के अंदर…
देखिए एक आलराउंडर की कमी हमेशा रहती थी आरसीबी के अंदर और वो शायद क्रिस मोरिस पूरी कर सकते हैं…. एक बात थी डेथ ओवर की तो दोनों ही गेंदबाज भले ही उमेश यादव हो नवदीप सैनी हो…लास्ट स्लोग ओवर इतने अच्छे से नहीं फेंक पा रहे थे… और इसलिए आरसीबी को काफी दिक्कतें हो रही थी… तो क्रिस मोरिस के आने से एक अनुभवी गेंदबाज और डेथ ओवर का मास्टर्स भी माना जाता है तो काफी फायदा होगा और जिस तरह हमने आईपीएल में भी देखा की अपने बल्लेबाजी से मैचों को जिताया है…. तो वो एक बहुत बड़ा प्लस होगा आरसीबी के लिए….
राजकुमार जी क्रेन रिचर्डसन जो की ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं उन्होंने विराट कोहली को एक सीरीज उन्होंने कई बार आउट किया था वन डे सीरीज और टी 20 सीरीज में वो भी एक एड ऑन प्लेयर है जो लिस्ट में देख रहा हूँ उसमे क्रेन रिचर्डसन का भी नाम है… फास्ट बॉलर्स को ज़्यादा तर्जी दी गई है… लेकिन जो मे स्पिन डिपार्टमेंट देख रहा हू चहल के अलावा जो बाकी दो स्पिनर है राजकुमार जी वो इतने असर दार नहीं है… वो चाहे पवन नेगी की हम बात करले या वासीटोन सुन्दर ने पैचस मे अच्छा किया है लेकिन कप्तान विराट कोहली उन पर इतना भरोसा नहीं जता पाते हैं…. क्या आप को लग रहा है…. बेस बॉलर्स पर ज़्यादा आश्रित है और दुबई आप खेलने जा रहे हैं और स्पिनर का ज्यादा बोल बाला देखने को मिलेगा…
बिल्कुल यह एक चिंता का विषय ज़्यादा है क्युकि स्पिन डिपार्टमेंट में आप कुल मिलाकर देखे तो आप चार ओवर चहल के वही एक चीज होगी जो कप्तान विराट कोहली के पास होगी वो एकअनुभवी गेंदबाज है दिलेर गेंदबाज है और काफी आइडिया हो गया है अब उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलकर और अब उसके अलावा आपने बिल्कुल ठीक कहा की स्पिन डिपार्टमेन्ट जरूर कमजोर दिख रहा है वासीनटन सुन्दर अगर आप उनसे शुरुआती गेंदबाजी कराले तो वो वहां पर तो ठीक है लेकिन बाद में उनको मुश्किलें आती है अगर पॉवर प्ले मे वो अपने तीन ओवर निकाल देते हैं तो एक अच्छा रेहता है आरसीबी के लिए और शुरू मे अगर उन्हें मार पड़ती है तो उन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है कहीं न कहीं आरसीबी का यह डिपार्टमेंट जरूर वीक नजर आ रहा है… इसमे मुझे लगता है कि अगर मोहिं अली खेले तो वो अपने चार ओवर डाल दे तो वो जरूर फायदा हो सकता है आरसीबी के लिए
बल्लेबाजी घूम फिर के एरोन फिंच पर हम बात कर चुके हैं विराट कोहली आ जाती है आपने बहुत पहले ही इस बात का खुलासा किया था राजकुमार जी कर दिया था की पारी की शुरुआत करेंगे एबी डेविल्स ने अभी जो मैच जो खेला उन्होंने साउथ अफ्रीका में उन्होंने बहुत ज़बरदस्त बल्लेबाजी की कितना की रोल आप देख रहे हैं एबी डेविल्स का और रनों की भूक बहुत लेकर वो दुबई pahce होंगे
राजीव वो बहुत बड़े प्लेयर है मे कहूँगा टी 20 क्रिकेट में तो उनसे बड़ा कोई प्लेयर नहीं मे किसी को नहीं मानता भले क्रिस गेल हो या और भी कोई बड़ा प्लेयर हो उनसे बड़ा प्लेयर कोई नहीं है 360 डिग्री मे वो हर तरफ शॉर्ट्स खेल सकते हैं… उनके पास एक बॉल पे शॉट मारने के लिए दो तीन शॉर्ट्स रहते हैं…. तो जिससे वो एक कदम आगे दिखते हैं… एक बहुत बड़ा रोल है उनका जिस तरह विराट कोहली कप्तान के तौर पर सोचते हैं कि वो पूरे 20 ओवर खेले….. एबी डेविल्स का और एरोन फिंच यह दोनों प्लेयर ऐसे है दस ओवर भी खेलते हैं तो यह बहुत बड़ा इम्पैक्ट डालता m
सकता है आईपीएल के इस सीजन में….
राजकुमार जी आखिरी सवाल यंगस्टर्स के लि भी आरसीबी का य़ह सीजन काफी इंट्रेस्टिंग होगा शिवम दुबे की हम बात कर ले या मोहम्मद सिराज को हम देख रहे हैं नवदीप सैनी यंगस्टर्स के लिए विराट को इम्प्रेस करना मुझे लग रहा है बहुत जरूरी होगा इस सीजन में अगर वो अच्छा करते हैं तो विराट के निगाहें जाएंगे…
देखिए यह एक ऐसा टूर्नामेंट में है राजीव पूरा वर्ल्ड देख रहा होता है और जब कप्तान आपका देश का कप्तान हो तो आपके पास बहुत अच्छा मौका होता है और जिस मौके को जिस मौके को नवदीप सैनी ने बहुत अच्छे से तरीके से बनाया भी है और नवदीप सैनी की कोशिश होगी इस साल भी अच्छा करे तो उनके जगह पक्की हो जाएगी टीम में और वही मौका शिवम दुबे और सिराज के लिए भी अच्छा करे और कप्तान को इम्प्रेस करे….विराट एक ऐसा खिलाड़ी हैं जो चाहता है की उसके टीम मे ऐसा खिलाड़ी हो जो चाहता है खुद बोले मुझे दीजिए मे आउट करूंगा जैसा उसका अपना नेचर है जो रिस्क लेना चाहता वैसा ही टीम में एक ऐसा प्लेयर चाहता है