इतनी नफरत है तो मेरा गाना सुनना बंद कर दो, जब हाइट का मजाक उड़ाने पर फूटा था नेहा कक्कड़ का गुस्सा

0
669
Neha Kakkar image
Neha Kakkar image

बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ अकसर ही हंसती-मुस्कुराती नजर आती हैं। नेहा के गानों के लाखों दीवाने हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अपना नाम मेहनत से बनाया है। लेकिन फिर भी कई बार उनके लुक्स से लेकर टैलेंट तक का मजाक उड़ाया गया है। कीकू शारदा और गौरव गेरा के कॉमेडी शो में नेहा कक्कड़ से मिलता हुआ एक किरदार बनाया गया और उस किरदार के जरिए नेहा पर भद्दी कॉमेडी की गई थी। इससे नाराज होकर नेहा ने अपने गुस्सा सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया था।

सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी ने कॉमेडियन कीकू शारदा और गौरव गेरा को जमकर लताड़ लगाई है। इन दोनों ने अपने कॉमेडी एक्ट में नेहा कक्कड़ से मिलता-जुलता एक किरदार लिया जिसका नाम नेहा शक्कर रखा, इस किरदार के जरिए उन्होंने ना सिर्फ नेहा के लुक्स, हाइट का मजाक उड़ाया बल्कि उनकी गायकी पर भी भद्दा एक्ट किया। ये सब देखकर नेहा बहुत नाराज हुईं । नेहा ने कहा लोग जानते हैं कि मैं कॉमेडी की कितनी तरीफ करती हूं लेकिन ये कॉमेडी नहीं है। मेरे नाम का इस्तेमाल करना बंद करो। अगर मुझसे इतनी नफरत ही है तो मेरे गानों पर एन्जॉय, डांस या एक्ट करना बंद कर दो। हमें उन लोगों का शुक्रगुजार होना चाहिए, जिनकी वजह से हम खुश होते हैं। आजकल खुशियां कितनी मुश्किल से मिलती हैं। हमें आर्टिस्ट्स का शुक्रगुजार होना चाहिए, जिनकी वजह से अच्छा वक्त और खुशियां नसीब होती हैं।