Categories: Others

आँखें खोलो, भय भाग जाएगा!

शंभूनाथ शुक्ल
रा जीव गांधी पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री को देवता नहीं सामान्य मनुष्य माना। वे अन्य सामान्य मनुष्यों की तरह छुट्टियां लेते और लॉन्ग-लीव पर परिवार के साथ घूमने जाते। एक बार वे जिम कार्बेट गए और इस अभयारण्य के मुख्य द्वार धनगढ़ी के समीप वन विभाग के संभवत: सुल्तान रेस्ट हाउस में रुके।
इस अभयारण्य के अफसर उन्हें यहां नहीं ठहराना चाहते थे। वजह यह थी कि तब यहां पर एक तेंदुए का आतंक था। मनुष्यभोजी हो जाने के कारण वह इतना चालाक हो गया था कि किसी की पकड़ में नहीं आ रहा था। वह दबे पांव कभी भी आता और मनुष्यों की टोली पर हमला कर देता। अथवा रेस्ट हाउस की छत पर बैठ जाता, जैसे ही उसमें ठहरा व्यक्ति खुले में आता, वह उस पर टूट पड़ता। पर प्रधानमंत्री राजीव गांधी उसी में रुके. जबकि उन पर राजघाट और श्रीलंका में आत्मघाती हमले हो चुके थे। लेकिन राजीव खतरों के खिलाड़ी थे, वे नहीं माने। आखिर प्रधानमंत्री बनने के पूर्व वे पायलट जो रह चुके थे इसलिए खतरों के बीच घुसना उनकी आदत थी।  वे इसी में ही रुके। फिर छुट्टियां बिताकर वे सकुशल लौट आए।
उनकी यात्रा के कई वर्ष बाद मैं जिम कार्बेट गया और ब्रजरानी के काफी आगे ठेठ कोर-एरिया में जाकर मलानी रेस्ट हाउस में पहुंचा। तब तक उत्तराखंड नहीं बना था और उत्तर प्रदेश में तब के फारेस्ट सेक्रेटरी ने मुझे इस रेस्ट हाउस में तीन दिन रुकने का इंतजाम करवा दिया था। यहां लाईट का कोई इंतजाम नहीं था। शेर-चीतों-तेंदुओं और भालुओं का सघन वन प्रांतर। एक डीजल का जेनसेट था, जिसे चलाकर पीने का पानी भर लिया जाता और रात के वक़्त बाड़ में करंट दौड़ाई जाती, ताकि कोई जानवर रेस्ट हाउस के अंदर न आने पाए। चूंकि इस रेस्ट हाउस में सिवाय फारेस्ट अफसरों के औरों के लिए रुकने की मनाही थी इसलिए यहां अपने लिए आटा-दाल-चावल-सब्जी से लेकर नमक-मसाले खुद लाने पड़ते थे। चाय के लिए दूध, चीनी और चाय की पत्ती भी।
ब्रेड व मक्खन या अंडे आदि पहले ही लाकर देने पड़ते थे। अन्दर कुछ नहीं मिलता था। बर्तन और लकड़ी जरूर इफरात में होती। वन विभाग की जो जिप्सी मुझे लेकर आई थी, वह मुझे और मेरे लिए तीन दिनों से काफी अधिक मात्रा का राशन-पानी उतार कर चली गई। ड्राइवर यह भी बता गया कि हो सकता है कि वह समय पर न आ सके क्योंकि रास्ता अक्सर हाथियों के उत्पात से बंद हो जाता है। रेस्ट हाउस का चौकीदार ही खाना बना देता। यहां का चौकीदार एक नेपाली था और उस बियाबान में अकेला रहता। जहां कई बार तो महीनों गुजर जाते, किसी मनुष्य के दर्शन न होते। उसके पास खौफनाक किस्सों की भरमार थी। अब उस निपट निर्जन और खतरनाक जीव-जन्तुओं से भरे जंगल में बस हम दो जने थे। मैंने चौकीदार से एक आराम कुर्सी बाहर खुले में मंगाई और उसे चाय बनाने को कहकर मैं उसी कुर्सी पर पसर गया।
अगहन का महीना था और दोपहर हो चुकी थी। ऊपर नीले आसमान में यदा-कदा सफेद धूसर बादल का टुकड़ा तैरने लगता। चारों तरफ धूप पसरी थी। रेस्ट हाउस के एक तरफ जमीन नीचे की ओर चली गई थी। शायद किसी बरसाती नदी के प्रवाह का क्षेत्र था। बाकी तीन तरफ कुछ दूरी तक समतल रास्ता। फिर क्षितिज पर शिवालिक की पहाड़ियां। जिधर नीची जमीन थी, वहां कुछ हिरण कुलांचे भर रहे थे। उनसे कुछ दूरी पर बंदर थे। दरअसल जंगल में ये बन्दर ही हिरणों के लिए चौकीदारी का काम करते हैं।
घास चरता हिरण शेर की पदचाप न सुन पाता है न सूंघ पाता है, जबकि बन्दर दूर से ही ताड़ लेता है कि 200 फीट की दूरी पर शेर है, वह कीकने तथा उछलने लगता है और पेड़ों की ओर भागता है. बंदरों को ऐसा करते देख हिरण भी समझ जाते हैं कि खतरा करीब है और बस फुर्र। बंदरों की इस चौकीदारी के बदले में हिरण उसे खाना देते हैं। जंगल का एक अलिखित कानून है, कि हर जानवर एक-दूसरे का अन्योन्याश्रित है। चौकीदार चाय ले आया था। उसने यह भी बताया कि शाब माचिस खत्म है, और ड्राइवर दे नहीं गया था इसलिए उसने किसी तरह पत्थर रगड़ कर आग बनाई। मुझे लगा यह जिम कार्बेट का जंगल, किसी टाइगर प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं है।
बल्कि मैं ही आधुनिक सभ्यता से दसियों हजार साल पीछे के वक़्त के किसी युग में आ गया हूं। जहां आग नहीं है, बिजली नहीं है, पानी भी नहीं है। मैंने सोच लिया कि आने वाले तीन रोज या उससे कुछ ज्यादा दिनों तक मुझे इन जानवरों के कानून सीखने होंगे। यहां न वाहनों की आवाजाही थी, न कोई शोर-शराबा, न धुआं न प्रचुर मात्र में भोजन और न ही कोई सुभीता! इसलिए मुझे भी अब हिरणों की तरह या हाथी और भालुओं की ही तरह रहना था। मैंने चौकीदार से पूछा आग सहेज कर रख ली है? बोला- जी हां। चौकीदार खाना बनाने में लग गया। हालांकि यह बता गया कि शाब, मुर्गे का इंतजाम है। मैंने जानना चाहा कैसे, क्या जंगल में मुर्गा इफरात है? उसने टोका- शाब, ऐसे न बोलो। जंगल में कुछ नहीं, मैंने पाल रखे हैं।
हालांकि तब तक नवाब पटौदी या सलमान खान जैसी जुर्रत तो किसी ने नहीं की थी।  लेकिन कुछ वर्ष पूर्व बिजनौर के डीएम और एसपी ने एक हिरण पर गोली चला दी थी, जिसके कारण कुछ छर्रे हिरण को लगे थे। संयोग था कि बाघ संरक्षण को धार देने वाले ब्रजेन्द्र सिंह (जिन्हें ताउम्र चीफ फारेस्ट वार्डन बनाया गया था) उस समय जिम कार्बेट में ही थे, उन्होंने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से कह कर उन्हें सजा दिलवाई थी। इसके कारण जिम कार्बेट में शिकार की बात तो कोई सोच नहीं सकता था। ब्रजेन्द्र सिंह पैदल ही इस अभयारण्य का राउंड लिया करते थे। दोपहर ढलने लगी, तब मैंने आसपास घूमने की ठानी। जिस रास्ते मैं इस रेस्ट हाउस में आया था, उसी रास्ते करीब एक मील तक गया। कच्चा और सकरा रास्ता। बीच-बीच में जबरदस्त खुशबू वाले रक्तपुष्प खिले थे और अजीब-सी शान्ति थी। कोई आवाज नहीं, खरखराहट तक नहीं। न कोई पशु न पक्षी। अचानक एक जगह हाथी की ताजी लीद दिखी, तो मैं वापस हो लिया। हाथी आसपास ही होंगे।
वापसी पर चौकीदार ने बताया कि इन फूलों के लिए भालू यहां खूब आते हैं। तब मुझे अपनी लापरवाही पर क्रोध हो आया। वह तो समय जानवरों के सोने का था वरना किसी भी हिंसक जानवर से सामना हो सकता था। शाम चाय के बाद मैं बाड़ के भीतर ही निरर्थक ही टहलने लगा। इस रेस्ट हाउस में दो सुइट थे और एक साझा बैठका। इसमें सोफे पड़े थे।
फायरबॉक्स था। और दीवालों पर जिम कार्बेट अभ्यारण्य के मानचित्र टंगे थे। जिम कार्बेट की एक पुस्तक भी रखी थी।  इस रेस्ट हाउस से कोई सौ फीट दूर चौकीदार का क्वार्टर था। वहीं किचेन था। शाम को पीने का पानी भरने के लिए जेनरेटर चलाया गया। और सोलर प्लांट के जरिये बाड़ के तारों पर करेंट दौड़ा दिया गया। जिस दरवाजे से जिप्सी आई थी, उस पर भी बाड़ लगा दी गई।  अब इस 50 मीटर चौड़े और कोई 80 मीटर लम्बी वाली जगह हम दो लोग ही थे, जो बाड़ में थे। इसके बाहर जंगल था और स्वतंत्र विचरते जानवर। रात खाने के बाद चौकीदार बर्तन ले गया और स्टील के एक जग में पानी तथा एक गिलास रख गया। एक बड़ी टॉर्च भी, क्योंकि तब तक मोबाइल नहीं आया था कि उसके जरिये कुछ रोशनी कर ली जाती। अब मैं उस निपट अंधेरे में अकेला था। लेकिन अभी तो कुल साढ़े सात ही बजे थे, इसलिए चौकीदार को बुला लिया, बतियाने के वास्ते। उसने बताया कि उसे तो अब जानवरों से डर नहीं लगता और वह यह पूरा जंगल कई बार घूम चुका है। अब तो यह टाइगर कंजर्वेशन स्कीम में है और यहां पर शिकार पर रोक है, पर जब यह आम जंगल था, तब भी है खूब घूमा करता था।
एक जानवर की आवाज आई तो उसने बताया कि यह बार्किंग डीयर की काल है और यह इशारा है कि उसने आसपास शेर है, होशियार हो जाओ।  मैंने बहुत देर तक उस तरफ को कान लगाए पर किसी शेर की दहाड़ नहीं सुनाई दी।
मुझे लगा यह चौकीदार इस निर्जन में रहते हुए कुछ ज्यादा ही सतर्क रहता है। आसमान में खूब सारे तारे थे, इतने तारे तो शायद मैंने अपने गांव में भी न देखे होंगे। अगहन के उजियारे पक्ष की दसमी थी, इसलिए थोड़ी चांदनी भी पसरी हुई थी। शाम जैसे-जैसे ढलने लगी, हमारे रेस्ट हाउस का भवन, सामने का मैदान और बाड़ के उस पार से टकटकी लगाए हिरण जैसे कई जानवरों की आंखें चमकने लगीं। चौकीदार ने बताया कि जैसे-जैसे रात और गहराएगी यहां और तमाम आंखें चमकेंगी।
कुछ देर बाद जब रात गहराई तो मैं अपने कमरे पहुंचा। वहां घुप अंधेरा पसरा था। हाथ को हाथ नहीं सूझ रहा था। कमरा चूंकि कई दिनों से बंद रहा था, इसलिए अजीब-सी गंध भी भरी थी। और नवम्बर के बावजूद कुछ गर्मी महसूस हुई तो मैंने खिड़की खोली। तो ठंड का एक झोंका भीतर घुस आया। किसी चिड़िया के चीखने की तेज आवाज आई। साथ ही कुछ रौशनी भी, क्योंकि दसमी का चांद अभी आसमान पर था। यहां से बाड़ के उस पार जुगुनुओं सैकड़ों-हजार की संख्या में दिख रहे थे, पर वे जुगनू नहीं बाड़ के उस पार के जानवर थे, जो अन्दर आना चाहते थे। मगर करंट के कारण नहीं आ पा रहे थे। जानवर के अन्दर भी एक नैसर्गिक चेतना होती है, जो उसे अप्राकृतिक खतरों से भी आगाह कर देती है। मैं अनुमान लगाने लगा वे कौन-कौन हो सकते हैं, शेर-तेंदुआ-भालू या हाथी! किन्तु कहीं कोई आवाज नहीं, इसलिए हाथी नहीं हो सकते। मैंने टॉर्च जलाकर बिस्तर को चेक कर लिया। कहीं कोई बिच्छू न हो। सांप हालांकि थे पर चिकनी फर्श पर सांप का खतरा कम होता है। मैं लेट गया। थोड़ी देर बाद नींद आ गई।  मुझे लगा मेरा पलंग कोई हिला रहा है और एक विशालकाय हाथी पलंग को बाहर की तरफ ठेल रहा है। भड़भड़ा कर मैं उठ बैठा, कहीं कोई नहीं। पलंग उसी तरह, उसी जगह बिछा था।
चांद डूबने लगा था इसलिए रात और डरावनी तथा काली होती जा रही थी। मैं टॉर्च लेकर वाशरूम गया और हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए सो गया। फिर लगा एक बाघ सामने है और मैं चीखना चाहता हूं पर चीख नहीं निकल रही है, मेरी सांस तेजी से चल रही है, फिर उठ बैठा। फिर कहीं कुछ नहीं। रात घनी थी, टॉर्च जलाकर समय देखा तीन बज रहे थे और ठंडक बढ़ने लगी थी। मैंने कंबल ओढ़ लिया और चेहरा ढक लिया। मगर घुटन होने लगी और यह भी लगे कि कमरे में कोई और है टॉर्च जलाओ, तो कहीं कुछ नहीं। डर, भय और कपकपी से गुजरते हुए तीन घंटे और खुली आंखों में गुजार दिए। अब दूर-दूर तक रौशनी फटने लगी थी और खुली आंखों के समक्ष कुछ नहीं था। ऊपर छत पर बंदर कूद रहे थे, मैं फिर सो गया, जब उठा तब पाया नौ बज चुके थे। बाहर धूप खिली थी और मेरे दिमाग के अंदर भी कि कहीं कुछ नहीं है। न कोई अदृश्य शक्ति न कोई देवता न हनुमान जी या न कोई रावण। जो हैं सो हम हैं और हमारा चित। जो जब अज्ञान में रहता है तो ईश्वर नामक किसी अदृश्य शक्ति से डरता है। और जब रौशनी उसकी आंख खोल देती है, तो कुछ नहीं होता। काश लोग इस बात को समझ सकें।

(लेखक वरिष्ठ संपादक हैं।यह इनके निजी विचार हैं।)

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

Bhojpuri Song : पवन सिंह और अक्षरा सिंह के इस गाने ने बड़ा दी सबकी धड़कने! देखे विडियो

Bhojpuri Song : भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh)…

26 minutes ago

Chandigarh News: सिंहपुरा चौक पर बनाए गए फ्लाईओवर का हुआ पहला ट्रायल सफल

Chandigarh News: शहर में यातायात जाम की समस्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है।…

45 minutes ago

Chandigarh News: सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 45 के 21वेंस्थापना दिवस समारोह सम्पन्न

Chandigarh News: सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 45, चण्डीगढ़ में आज 21वां स्थापना दिवस धूमधाम से…

48 minutes ago

Bhojpuri Song: धूम मचा रहा खेसारी लाल यादव का गाना, 400 मिलियन पार पहुंचा सॉन्ग, आप भी सुने यहां?

Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस खेसारी लाल यादव करोड़ों दिलों की धड़कन है। खेसारी लाल यादव…

49 minutes ago

Chandigarh News: उपयुक्त ने ऑनलाइन दस्तावेज़ पंजीकरण प्रणाली का उद्घाटन किया

Chandigarh News: चंडीगढ़  केन्द्र शासित प्रदेश के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने उप-पंजीयक कार्यालय में…

51 minutes ago

Chandigarh News: लुधियाना दे एमबीडी मॉल वीरवार नू “गुरमुख: द आई विटनेस” 16 जनवरी 2025 को प्रीमियर हुआ

Chandigarh News: लुधियाना : केबलवन : , पंजाबी OTT प्लेटफार्म, ने अपनी बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल फिल्म…

53 minutes ago