राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने लाभार्थियों को वितरित किए विभिन्न योजनाओं से संबंधित अधिकार व स्वीकृति पत्र, लाभार्थी के बैंक खाते में सीधा प्रदान किया जा रहा है योजनाओं का लाभ
कुरुक्षेत्र 30 जून शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि भाजपा सरकार अंत्योदय की विचारधारा के अनुरुप जरूरतमंद लोगों को योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने का काम निरंतरता में कर रही है। इसी कड़ी में आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत नए लाभार्थियों, डा. बीआर अंबेडकर योजना व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र/अधिकार पत्र वितरित करने का काम किया गया है। राज्यमंत्री सुभाष सुधा रविवार को राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुरुक्षेत्र में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कही। यहां पहुंचने पर उपायुक्त शांतनु शर्मा ने मुख्यातिथि को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।
राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने उपस्थित लाभार्थियों को इन योजनाओं का लाभ मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि आज हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में आमजन को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के माध्यम से नई-नई सौगात देने का काम किया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, डा. बीआर अंबेडकर योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं है। इन योजनाओं से लाभ मिलने से निसंदेह लाभार्थियों का जीवन स्तर पर ऊंचा उठेगा। उन्होंने कहा कि आज योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 3133 नए लाभार्थी, जिनकों करीब 94 लाख रुपए की पेंशन सीधा उनके खातों में 1 जुलाई को स्थानांतरित हो जाएगी, इसी प्रकार डा. बीआर अंबेडकर नवीकरण योजना के तहत 36 लाभार्थियों को करीब 28 लाख 80 हजार रुपए की राशि मकान की मुरम्मत के तहत व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 269 लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए करोड़ों रुपए की राशि सीधा उनके खातों में स्थानांतरित हो जाएगी। इन तीनों योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्य अतिथि ने स्वीकृति पत्र/अधिकार पत्र सौंपने का काम किया।
पानीपत से आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन योजनाओं के लाभार्थियों को सौगात मिलने पर बधाई दी और अपना शुभ संदेश भी दिया। इस मौके पर उन्होंने 75330 नए लाभार्थियों को पेंशन, 2 हजार लाभार्थियों को डा. बीआर अंबेडकर नवीनकरण योजना व 6300 लोगों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अधिकार पत्र व स्वीकृति पत्र वितरित करने का काम किया।कार्यक्रम में तीनों योजनाओं से संबंधित एक लघु फील्म भी प्रदर्शित की गई, जिसे सभी उपस्थित जनों से देखा और सुना। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए कृत संकल्प है। ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से लोगों को योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल रहा है। हैप्पी कार्ड योजना के माध्यम से संबंधित लाभार्थी वर्ष में 1 हजार किलोमीटर निशुल्क यात्रा भी कर सकता है। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन एआईपीआरओ बलराम शर्मा ने किया। इस मौके पर उपायुक्त शांतनु शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि बतान, जिला परिषद के उपाध्यक्ष धर्मपाल चौधरी, सीईओ जिला परिषद अशोक मुंजाल, डीडीपीओ राजेश शर्मा, डीआईपीआरओ धर्मेंद्र कुमार, बीडीपीओ किन्नी गुप्ता, साहब सिंह, योगेश कुमार के साथ-साथ अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
बॉक्स
सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जिन लाभार्थियों को यह लाभ मिला है, उनमें वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, दिव्यांग पेंशन, अविवाहित पेंशन व विधुर-विधवा पेंशन योजना शामिल है। पेंशन का लाभ लेने वालों में अनिल कुमार, रजनी, सुनील कुमार, ओमप्रकाश, मामराज, कृष्ण लाल, उमेश रानी, सोमनाथ, महिमा देवी, केलापति, सब्बल सिंह, राधेश्याम, सुरेश कुमार, प्रवीण, कमलेश, सोहन लाल, जसवंत सिंह, बाबू राम, भूपेंद्र सिंह, जयकृष्ण, राजकुमार, लक्ष्मण दास, बाला देवी, बलजीत, दलशेर, मुकुल राज चोपड़ा, रजनी देवी, आशा देवी, मलकीत कौर व राम भतेरी शामिल है।
बॉक्स
डा. बीआर अंबेडकर नवीनीकरण योजना के तहत जिन लाभार्थियों को योजना का लाभ मिला है, उनमें ज्योति देवी, उषा देवी, उषा रानी, अमरजीत कौर, मोनिका देवी, सीमा रानी, ओमवंती, सोनिया, जसवीर कौर व सुरेश कुमार शामिल है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जिन लाभार्थियों को लाभ दिया गया है, उनमें कश्मीरी लाल, रमेश चंद, राजेंद्र कुमार, बलजीत सिंह, सतीश कुमार शामिल है।