हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी खुलेआम ले रहे रिश्वत: बजरंग

0
530
पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बजंरग दास गर्ग। (मनोज वर्मा)

मनोज वर्मा
कैथल: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने प्रदेश के राईस मिलर व आढ़तियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि हरियाणा स्टेट मार्केटिंग बोर्ड द्वारा पत्र नंबर 42591 और 22-6-2021 मार्केट फीस व एचआरडीएफ दोनों मिलाकर धान पर जो एक प्रतिशत थी उसे बढ़ाकर चार प्रतिशत करके आढ़ती, मिलर व किसानों के साथ ज्यादति करने का काम किया है, जबकि नरेला व नजफगढ़ दिल्ली हरियाणा के साथ लगता है वहां पर धान पर मार्केट फीस 1 प्रतिशत है और पंजाब में मार्केट फीस 2 प्रतिशत है, पड़ोसी राज्यो में मार्केट फीस कम होने से हरियाणा का धान पड़ोसी राज्यों में बिकेगा और प्रदेश की मंडीयां बर्बाद हो जाएगी, जबकि 60 प्रतिशत हरियाणा की खेती धान पर निर्भर करती है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से पहले ही प्रदेश की मंडियां व मिलर बबार्दी के कगार पर है और किसान बेहद दुखी है। ऊपर से सरकार द्वारा बार-बार टैक्सों में बढ़ोतरी करना उचित नहीं है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार ने हाल ही में फल व सब्जियों पर 2 प्रतिशत मार्केट फीस लगा दी, इतना ही नहीं बिनौलो पर भी सरकार छोटे-छोटे आॅयल मिलरों से पिछली खरीद पर भी मार्केट फीस वसूल कर रही हैं। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा स्टेट मार्केटिंग बोर्ड नुकसान में है और सरकार का खजाना खाली है सरकार मार्केटिंग बोर्ड का टोटा पूरा करने के लिए किसान, आढ़ती व मिलरों पर नाजायज टैक्सों का बोझ डाल रही है जबकि मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी खुलेआम रिश्वत लेते हुए, प्रदेश में भ्रष्टाचार फैला रहे है। सरकार भ्रष्टाचार को रोकने की बजाए व्यापारी, किसान व मिलरों को तंग करने में लगी हुई है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग की है कि वह धान पर मार्केट फीस व एचआरडीएफ दोनों मिलाकर 1 प्रतिशत पहले की तरह किया जाए और सब्जी व फलों पर 2 प्रतिशत जो मार्केट फीस लगाई है, उसे तुरंत वापिस लिया जाए।