सोमालिया आर्मी कैंप में आज आत्मघाती हमला हुआ जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई। घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी मोहम्मद आदन ने बताया कि मंगलवार को मोगादिशु के मिलिट्री ट्रेनिंग कैंप में आत्मघाती विस्फोट में करीब 15 जानें चली गई। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, इस आत्मघाती हमले में 15 सैनिकों की मौत हुई और दर्जनों घायल हैं। नाम न बताने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जनरल धागोबदन मिलिट्री ट्रेनिंग कैंप में घुसकर शख्स ने खुद को उड़ा दिया। अधिकारी ने बताया,’मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
अब तक हमले में 15 जवानों के मरने की जानकारी है।’ इस हमले की जिम्मेवारी अब तक किसी ने नहीं ली है। प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इब्राहिम अहमद नामक एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, मैंने मदिना अस्पताल में कई एंबुलेंस को जाते देखा जिसमें घटनास्थलों से घायलों को इलाज के लिए लाया गया।’ लेकिन आतंकी गुट अल शबाब आमतौर पर ऐसे हमलों के पीछे होता है। सोमालिया के होटलों व सिक्योरिटी चेकप्वाइंट्स पर आमतौर पर हमले होते हैं। 2019 के दिसंबर में यहां सिटीसेंटर में एक चेकप्वाइंट पर कार के जरिए विस्फोट किया गया था।