कुरुक्षेत्र 30 जून हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा डीएलएड प्रवेश वर्ष 2019 व 2020 के छात्र-अध्यापकों को जुलाई-2024 में संचालित होने वाली परीक्षा में प्रवेश हेतु मर्सी चांस दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि ऐसे छात्र-अध्यापक जिन द्वारा डीएलएड प्रवेश वर्ष 2019 व 2020 में दो वर्षीय कोर्स में दाखिला लिया था और उनका परीक्षा परिणाम प्रथम/द्वितीय, एक विषय/एक से अधिक विषयों में परीक्षा परिणाम अनुत्तीर्ण होने के कारण डिप्लोमा पूर्ण नहीं हुआ है, ऐसे सभी छात्र-अध्यापकों के भविष्य के मध्यनजर शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु मर्सी चांस देने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि ऐसे सभी छात्र-अध्यापक मर्सी चांस की परीक्षा शुल्क 10 हजार रुपये/फीस (प्रत्येक वर्ष) सहित 10 जुलाई 2024 तक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में अपना ऑफलाइन फार्म व फोटो संबंधित संस्था से सत्यापित करवाने उपरान्त दस्ती जमा करवाना सुनिश्चित करें। आवेदन फार्म बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर उपलब्ध है। यदि आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई आती है तो वे दूरभाष नंबर 01664-254305 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.