यमुनानगर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निदेर्शानुसार 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव गुनीत अरोड़ा ने बताया कि लोक अदालत में सभी प्रकार के मामलों की सुनवाई होगी। कोरोना महामारी के चलते राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निदेर्शानुसार 10 जुलाई को स्वयं उपस्थिति या लोक अदालत का आयोजन जिला स्तर पर किया जाएगा। लोक अदालत में सभी प्रकार के मामलों की सुनवाई होगी। दोनों पक्षों की आपसी सहमति से मौके पर निपटान भी किया जाएगा।