मशहूर चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पिछले दो सप्ताह में दूसरी बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की है। इन मुलाकातों के बाद ‘मिशन 2024’ के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ ‘तैयारियों’ की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। शरद पवार और प्रशांत किशोर के बीच यह मुलाकात दिल्ली में हुई। इससे पहले दोनों 11 जून को एनसीपी प्रमुख के मुंबई स्थित आवास पर मिले थे। मीटिंग करीब आधा घंटे चली। इन दोनों की मीटिंग को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर वृहद परिप्रेक्ष्य और पीएम मोदी को चुनौती देने के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार की चचार्ओं के तौर पर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि प्रशांत कुमार, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के ‘रणनीतिकार’ थे और उन्होंने इस कठिन ‘लड़ाई’ में तृणमूल कांग्रेस को बीजेपी की कठिन चुनौती के खिलाफ जीत दिलाई थी और ममता की अगुवाई में टीएमसी के तीसरी बार सत्ता में आने का मार्ग प्रशस्त किया था