बारिश के मौसम अपनी त्‍वचा को ऐसे निखारे…

0
347

बारिश का मौसम आ गया हैं। इस मौसम में मौजूद नमी त्वचा को प्रभावित कर सकती हैं। ऐसे में अगर आप त्वचा की चमक और ताजगी को बरकरार रखना चाहते हैं। तो कुछ आयुर्वेदिक व प्राकृतिक गुणों से युक्त कुछ साबुन है जिनका उपयोग कर त्वचा की चमक को बरकरार रखा जा सकता हैं।

पपीता और खीरा युक्त साबुन का उपयोग त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटा कर रोम छिद्र को खोल देता हैं। जिसकी वजह से चेहरे पर दाग-धब्बे कम होते हैं। इसकी वजह से त्वचा में नमी और कोमलता बरकरार रहती हैं।

बारिश के मौसम में त्वचा को बैक्टीरिया और गंदगी से बचाना आवश्यक है। ये साबुन त्वचा नें नमी बरकरार रखते हैं। आयुर्वेदिक साबुन जैसे बायो ऑलमंड ऑयल शरीर को पोषित करते हैं, जिसमें प्राकृतिक पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो त्वचा को मुलायम रखने में सहायक होते हैं।

त्वचा की नमी को बरकरार रखने के लिए गुलाब के गुणों से युक्त साबुन का उपयोग करने से त्वचा में चमक और निखार लाता है। गुलाब का तेल और पंखुडिय़ां भी त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करते हैं। मानसून में जीवाणुरोधी साबुन का उपयोग करना चाहिए। इसके उपयोग से त्वचा में हो रही जलन और खुजली को दूर करते है।