जानें स्‍मार्टनेस का कलर कनेक्‍शन

0
407

क्‍लासिक कलर की बात करें तो ब्राउन, ब्‍लैक, व्‍हाइट, नेवी और ग्रे, ये सभी कलर क्‍लासिक कलर माने जाते हैं। ऐसे में नेवी और ग्रे कलर का कॉम्‍ब‍िनेशन एक स्‍मार्ट लुक देता है।

इसी तरह नेवी ब्लू सूट में शाम के समय डार्क कलर की टाई ज्‍यादा अच्‍छी लगती है। वहीं अगर यह पिन-स्ट्राइप्स में हो तो पर्सनालिटी और ज्‍यादा निखर जाती है।

डार्क लाइट कलर में कलर कॉम्‍बि‍नेशन च्‍वॉइस पर भी नि‍भर करता है। डार्क के साथ लाइट कलर बेस्‍ट लुक देता है। जैसे क्रीमी पैंट के साथ ब्‍लैक ब्‍लेजर फि‍ट बैठता है।

वहीं एक दूसरा ऑप्‍शन यह भी यलो और ब्‍लू, रेड और ब्‍लू जैसे कलर वाली ड्रेसेज भी डीसेंट लुक पाने के ल‍िए पहनी जा सकती हैं।

एक डिफरेंट लुक पाने के लिए आप एक साथ दो से तीन अलग-अलग कलर्स वाले कॉम्‍ब‍िनेशन में आप सूट या फिर कोई और ड्रेस पहन सकते हैं।