जल्‍द आ रही है बेडरूम और किचन वाली ट्रेन

0
500

नई दिल्ली। ट्रेन में प्राइवेसी का बात तो छोड़िए, सफर करते समय ठीक से बैठने की जगह मिल जाए तो कई लोग इसे अपनी किस्मत मानते हैं। लेकिन अब भारतीय रेलवे आपको इससे भी आगे की सुविधा देने की तैयारी में है। खबरों के अनुसार रेलवे अब ट्रेनों में सलून कोच लाने की तैयारी में है। इन सलून कोचेस में पूरी तरह से बेडरूम वाला माहौल होगा और साथ ही किचन भी मिल सकता है।

हालांकि, इसका किराया थोड़ा ज्यादा होगा लेकिन यह सफर को और आरामदायक बनाएगा। जानकारी के अनुसार रेलवे ने अपने अफसरों को ऐसे दो कोच लाने की योजना बनाने को कहा है। इसका मकसद इस तरह के लग्जरी कोच में सफर को बढ़ावा देना है। अफसरों का कहना है कि इसके लिए पैसा लगेगा लेकिन यहBedrooms, Kitchen, Train, Indian Rail बहुत ज्यादा नहीं होगा।