चीन का झूठा आरोप बेनकाब, एलएसी पर भाले, रॉड के साथ पचास चीनी सैनिक भारतीय चौकी के करीब आए, भारतीयों ने खदेड़ा

0
266

चीन का झूठ और उसकी चालबाजियां अब छुप नहीं सकती। चीन की सेना पीएलए के नापाक इरादेसामने आ गए हैं। चीनी सैनिकों की नापाक हरकतों का भारतीय सेना ने जमकर जवाब दिया और एलएसी पर यथास्थिति को बदलने की फिराक में आए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का माकूल जवाब दिया। सरकारी सूत्रों ने बताया कि सोमवार शाम को एक बार फिर से चीनी सैनिको ने भारतीय चौकियों के करीब आने की कोशिश की और हथियारों से लैस चीनी सैनिकों को जब भारतीय सैनिकों ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग की। उधर, चीन उल्टा भारत पर ही आरोप लगा रहा है कि भारतीय सैनिकों पर घुसपैठ और गोलीबारी की। अब लेकिन एलएसी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें दिख रहा है कि किस तरह चीनी सैनिक बंदूकों के अलावा भाले और रॉड जैसे हथियारों के साथ आए थे। सरकारी सूत्रों के मुताबिक करीब 50 सैनिक सोमवार को शाम करीब छह बजे मुखपारी चोटी के पास स्थित भारतीय चौकी की ओर आक्रामक तरीके से बढ़ रहे थे। चीन की सेना का प्रयास भारतीय सैनिकों को लद्दाख में मुखपारी चोटी और रेकिन ला क्षेत्रों में स्थित सामरिक चोटियों से हटाना था। सूत्रों ने बताया कि पूर्वी लद्दाख में भारतीय चौकी की ओर सोमवार शाम को आक्रामक तरीके से बढ़ रहे चीनी सैनिकों ने छड़, भाले और धारदार हथियार ले रखे थे।