केयू में एमएससी बायोकेमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी व एमएससी बॉटनी दाखिले के लिए 609 अभ्यर्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा

0
123


कुरुक्षेत्र, 04 जुलाई। 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए एमएससी बायोकेमिस्ट्री, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी व एमएससी बॉटनी में दाखिले के लिए गुरुवार को आयोजित प्रवेश परीक्षाएं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि प्रबंधन अध्ययन संस्थान में आयोजित एमएससी बायोकेमिस्ट्री में दाखिले हेतु 74 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं कॉमर्स विभाग केंद्र में एमएससी बायोटेक्नॉलॉजी विषय के लिए 218 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि आर्ट्स फैकल्टी ब्लॉक एक व दो में एमएससी बॉटनी में दाखिले के लिए 317 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया।
प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि 5 जुलाई को एमएससी होम साइंस (फूड, न्यूट्रिशियन एंड डायटिक्स) के लिए प्रातः 10 बजे, होम साइंस (ह्यूमन डेवलपमेंट) के लिए दोपहर 12 बजे तथा एमए संस्कृत में दाखिले के लिए दोपहर 3 बजे प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.