करण जौहर ने लॉच किया यश जौहर फाउंडेशन

0
442
karan johar image
karan johar image

शनिवार को फिल्म निमार्ता यश जौहर को ये दुनिया छोड़े 17 साल हो जाएंगे। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले ही यश जौहर ने साल 1998 अपने बेटे करण जौहर को फिल्म निर्देशक बनाया फिल्म कुछ कुछ होता है । शाहरुख खान, काजोल व रानी मुखर्जी की इस फिल्म ने करण जौहर को एक कामयाब निर्देशक के तौर पर हिंदी सिनेमा में स्थापित कर दिया। अपने पिता की याद में बने यश जौहर फाउंडेशन के बारे में करण कहते हैं, मेरे  पिता की याद में बना ये फाउंडेशन उनकी विरासत को आगे ले जाएगा। ये फाउंडेशन स्थापित करने में मुझे गर्व की भी अनुभूति हो रही है। इसका उद्देश्य भारतीय फिल्म जगत के लोगों का जीवन स्तर सुधारना होगा।

यश जौहर हिंदी फिल्म जगत के सम्मानित निमार्ताओं में से एक रहे हैं। उन्होंने शाहरुख खान, जूही चावला और अजीज मिर्जा को उनकी प्रोडक्शन कंपनी ड्रीम्ज अनलिमिटेड स्थापित करने में भी काफी मदद की। कंपनी की पहली फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी का पूरा प्रोडक्शन यश जौहर ने ही संभाला था। बाद में उनकी ही सिफारिश पर जूही चावला के भाई बॉबी चावला इस कंपनी के प्रमुख बने थे निमार्ता यश जौहर की आखिरी फिल्म कल हो ना हो रही। अपने पिता के निधन के बाद करण जौहर ने अपने पिता की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस का कार्यभार संभाला और तब से ये कंपनी लगातार तरक्की ही करती रही है।