Post Office PPF Scheme: पीपीएफ स्कीम में 30 हजार जमा करने पर मिलते हैं 8 लाख रुपये,जानिए पूरी डिटेल

0
153
Post Office PPF Scheme: पीपीएफ स्कीम में 30 हजार जमा करने पर मिलते हैं 8 लाख रुपये,जानिए पूरी डिटेल
Post Office PPF Scheme: पीपीएफ स्कीम में 30 हजार जमा करने पर मिलते हैं 8 लाख रुपये,जानिए पूरी डिटेल

इसके आलवे मैच्योरिटी पर आपको गारंटी रिटर्न भी मिलता हैं। पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Post Office Public Provident Fund) यानी कि पीपीएफ स्कीम में आप कम से कम 500 रुपए से निवेश करना शुरू कर सकते हैं। जबकि, अधिकतम साल के 1 लाख 50 हजार रुपए जमा कर सकते हैं।

इस स्कीम में निवेश करने पर आपको कंपाउंड ब्याज (Compound Interest) का लाभ (Benifits) भी मिलता है और इसी के साथ आपको पूरा पैसा टैक्स फ्री (Tax Free) मिलेगा। मतलब की आपको किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना होगा।

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम 2024

पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम (Post Office PPF Scheme) में कोई भी व्यक्ति अपना अकाउंट खोलकर निवेश कर सकता हैं। चाहे वह बुजुर्ग या फिर बच्चा क्यों ना हो। परंतु बच्चों का अकाउंट (Account) खोलने के लिए माता-पिता की जरूरत पड़ती हैं।

इसके अलावा वर्तमान में पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (Public Provident Fund Scheme) में निवेश करने पर आपको 7.10 प्रतिशत दर के हिसाब से पैसे मिलेंगे। अगर आप इस अकाउंट में लगातार पैसे (Money) जमा करते हैं, तो आगे जाकर आपको लोन की सुविधा भी दी जाती हैं।

यदि आपको अचानक से कोई काम आता हैं, तो ऐसे में आप 1 प्रतिशत ब्याज पर 36 महीनों तक लोन (Loan) ले सकते हैं। इसके अलावा आप पूरे पैसे मैच्योरिटी से पहले निकासी भी कर सकते हैं। परंतु आप मैच्योरिटी तक पैसे जमा करते हैं, तो आपको अधिक लाभ मिलता हैं।

ऐसे खोले पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ अकाउंट

अगर आप पीपीएफ स्कीम अकाउंट (PPF Scheme Account) खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके निकटतम पोस्ट ऑफिस में जाकर पीपीएफ स्कीम अकाउंट फॉर्म (PPF Scheme Account Form) प्राप्त कर लेना हैं। इसके बाद आपसे पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी हैं।

अब केवाईसी (e-KYC) के लिए आपके पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो की कॉपी फॉर्म के साथ अटैच कर देने है और यह फॉर्म डाकघर में दर्ज कर देना हैं।

30 हजार रुपए जमा करने पर मिलेंगे 8 लाख रुपए

अगर आपको पीपीएफ स्कीम (PPF Scheme) के अंतर्गत अकाउंट खोलकर निवेश करना हैं, तो आपको इस गणित को पीपीएफ स्कीम कैलकुलेटर (PPF Scheme Calculator) के जरिए बताया हैं। अगर आप 15 सालों के लिए हर साल 30 हजार रुपए जमा करते हैं।

तो आपको 15 सालों तक 4 लाख 50 हजार रुपए जमा करने होंगे। जिसके बाद आपको टोटल ब्याज 3 लाख 63 हजार रुपए मिलेगा और वहीं मैच्योरिटी पर पूरी रकम 8 लाख 13 हजार 642 रुपए मिलेगी।