Himachal News : युवाओं को दिया जा रहा स्वरोजगार प्रशिक्षण

0
37
युवाओं को दिया जा रहा स्वरोजगार प्रशिक्षण
युवाओं को दिया जा रहा स्वरोजगार प्रशिक्षण

Himachal News (आज समाज)मंडी। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) मंडी स्थित सनयार्ड द्वारा मंडी सदर विकास खंड की ग्राम पंचायत कसाण में जूट के सामान बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 30 प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण 23 सितम्बर तक चलेगा। यह प्रशिक्षण पूर्णतया निःशुल्क है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी मंडी निदेशक देवेंद्र कुमार द्वारा मंगलवार को किया गया। इस उपलक्ष्य पर आरसेटी संकाय स्वाति शर्मा भी मौजूद रही। देवेंद्र कुमार ने बताया कि ये प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश अनुसार आयोजित किये जा रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि आरसेटी से ट्रेनिंग लेकर बेरोजगार युवा वर्ग अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर रहे हैं। ट्रेनिंग के बाद अपना काम शुरू करने के लिए युवाओं को बैंकों से ऋण भी उपलब्ध करवाया जाता है।
इस दौरान स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान भींतरा देवी भी मौजूद रही।