Rohtak News: हैवीवेट मुकाबले का कोटा दिलाने वाली रीतिका ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात

0
93
हैवीवेट मुकाबले का कोटा दिलाने वाली रीतिका ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात
हैवीवेट मुकाबले का कोटा दिलाने वाली रीतिका ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: ओलंपिक में पहली बार भारत को हैवीवेट मुकाबले का कोटा दिलाने वाली रोहतक की पहलवान रीतिका खरकड़ा का उत्साह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद दोगुना हो गया है। पेरिस ओलंपिक में भाग लेने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों से वीरवार को नई दिल्ली में मोदी की मुलाकात के बाद रीतिका ने कहा कि पीएम ने इस तरह युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया जैसे कि हम मेडल लेकर वापस लौटे हैं। प्रधानमंत्री से मिलकर वीरवार देररात अस्थल बोहर स्थित अपने घर पहुंची युवा रेसलर ने अमर उजाला को बताया कि खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान मोदी ने युवा प्रतिभाओं का खासतौर पर उत्साहवर्धन किया। उन्होंने पूछा कि ओलंपिक खेलों में पहली बार कौन-कौन भाग लेने जा रहा है। उनका नाम और स्पर्धा जानकर पदक जीतने के लिए शुभकामना दी। उनकी हर बात खिलाड़ियों में जोश भर रही थी। रीतिका ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात के दौरान पेरिस ओलंपिक में भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों के दल से कहा कि आप सब देश के लिए मेडल जीतकर आओ, वापस आने पर फिर आपसे भेंट करेंगे। पहली बार ओलंपिक में भाग लेने जा रहे युवा खिलाड़ियों को मोदी की इस बात ने जोश दिला दिया। रीतिका ने बताया कि इस बार सभी स्पर्धा के खिलाड़ियों जबरस्त उत्साह है और ज्यादातर पदक के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

SHARE