Section 43B (H) Of Income Tax : इनकम टैक्स की धारा 43 बी (एच) विषय पर विशेषज्ञ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स द्वारा पैनल डिस्कशन का आयोजन 

0
392
Section 43B (H) Of Income Tax
Aaj Samaj (आज समाज),Section 43B (H) Of Income Tax, पानीपत : दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद की पानीपत शाखा द्वारा पानीपत शाखा के सभागार में शाखा के चेयरमैन सीए जगदीश धमीजा की अध्यक्षता में इनकम टैक्स की धारा 43 बी (एच) विषय पर पानीपत के विशेषज्ञ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के द्वारा पैनल डिस्कशन का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर सीए जगदीश धमीजा ने बताया कि इस धारा का पालन न करने पर व्यापारियों को कई लाखों करोड़ों का टैक्स ज्यादा भरना पड़ेगा जिसे लेकर व्यापारी वर्ग को तरह तरह की दिक्कत आ रही है और उनमे डर का माहौल बना हुआ है। ऐसे करीबन 25 प्रश्नों को लेकर ये सामूहिक विचार विमर्श का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सभी पहलुओं पर सामूहिक चर्चा की गयी और  सभी समस्याओं का निवारण किया गया।
इस कार्यक्रम में पानीपत ब्रांच के लगभग 100 से ज्यादा चार्टर्ड एकाउंटेंट मौजूद रहे और सब ने बढ़ चढ़कर इस चर्चा में भाग लिया। कार्यक्रम को सीए मितेश मल्होत्रा के द्वारा कोआर्डिनेट किया गया। पेनलिस्ट के तौर पर सीए प्रदीप तायल, सीए शिवम् कंसल, सीए दीपिका अरोड़ा, सीए जीत रेवड़ी, सीए रिंकू अरोड़ा, सीए गौरव सतीजा, सीए नवीन ढींगरा, सीए मलिका वोहरा, सीए मुकेश टुटेजा, सीए जतिन रहेजा, सीए शिवानी सिंगला, सीए लविश तेहरी, सीए जतिन सहगल, सीए अरुण मेहता, सीए विमल गोयल और सीए चिरंजीव सोढ़ी मौजूद रहे।
इसके साथ-साथ आज पानीपत ब्रांच में रंगा रंग होली का प्रोग्राम भी रखा गया और फूलों से होली का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट और मौजूद मीडिया साथियों ने मिलकर डांस किया और एक दूसरे को प्रेम का और भाईचारे का संदेश दिय। मंच का संचालन शाखा के सचिव सीए भूपेंद्र दीक्षित और सीए कुणाल कथूरिया ने किया। धन्यवाद प्रस्ताव शाखा के उपप्रधान सीए सोनू गोयल ने किया। शाखा के कोषाध्यक्ष सीए रविंद्र सिंह और निकासा पानीपत के अध्यक्ष सीए अंकुर बंसल ने सभी पैनलिस्ट को होली का उपहार देकर सम्मानित किया।
SHARE