(Nuh News) नूंह। नूंह जिले में शुक्रवार की सुबह हुई झमाझम बारिश से जहां आमजन को राहत मिली तो जिले के किसानो के चेहरे खुश नजर आए लेकिन मानसून की पहली बरसात ने नूंह नगर परिषद की पोल खोल कर रखदी है। मानसून की पहली बरसात में ही नूंह शहर में जगह जगह पानी भर गया है। नूंह शहर के बस अड्डा के बाहर पानी भरने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिले के किसान दिखे खुश तो नूंह शहर के हालात हुए बद से बदतर
बारिश की वजह से शहर के कई वार्डो में जल जमाव हो रहा है. वहीं नाले जाम होने के कारण पानी सड़को पर पानी बह रहा है। शहर के लोगों ने बताया की नगर परिषद द्वारा शहर की सीवर लाइन और पानी निकासी के लिए बनाए गए नालो की सफाई नहीं की जिसके कारण यह जल भराव की स्थिति बनी है।