Haryana Twenty Seven Lakhs Cash Robbery: Panipat बस स्टैंड पर दिनदहाड़े 27 लाख लूटे

0
66
बस स्टैंड पर दिनदहाड़े 27 लाख लूटे
बस स्टैंड पर दिनदहाड़े 27 लाख लूटे

आटो में सवार था गुजरात का कलेक्शन एजेंट

Haryana News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत में रुपए का कलेक्शन करने वाले एक युवक को दिनदहाड़े नए बस स्टैंड के नजदीक बदमाशों ने लूट लिया। उसके पास कलेक्शन के 27 लाख रुपए थे। इसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई शुरू की है। पीड़ित के साथ पुलिस वारदात स्थल पर गई और स्थिति को समझा। साथ ही पीड़ित की कंपनी से संपर्क कर उसके मैनेजर को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर थाना पुलिस और उकअ की संयुक्त टीमें छानबीन कर रही हैं।

आटो में अकेला जा रहा था

सेक्टर-29 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि उन्हें एक शिकायत मिली, जिसमें गुजरात के अहमदाबाद निवासी जयेश से लूट हुई है। उसने बताया है कि वह एक कलेक्शन कंपनी में काम करता है। वह मंगलवार को गोहाना और रोहतक से करीब 27 लाख रुपए का कलेक्शन लेकर बस से पानीपत आया। यहां वह बस स्टैंड के बाहर एक आॅटो में बैठा। वह आॅटो में अकेला ही था। बस स्टैंड से पानीपत की ओर कुछ दूरी पर जब आटो पहुंचा, तो वहां अचानक एक वश् गाड़ी आई। गाड़ी से 3 लोग उतरे। उन्होंने हाथ से बैग छीना और मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया है कि पीड़ित ने उन्हें वारदात सुबह 11 बजे की बताई है। जबकि, उसने पुलिस को सूचित दोपहर 2 बजे किया है। इसके अलावा वह इतनी बड़ी रकम एक बैग में लेकर बस और आटो में सफर कर रहा था। जोकि आमतौर पर सामान्य नहीं है। वहीं, पुलिस ने गुजरात के कंपनी मैनेजर को भी संपर्क कर यहां बुलाया, तो वह भी तुरंत ही पहुंच गया। इन सब बातों को लेकर शिकायतकर्ता से उकअ पुलिस पूछताछ कर रही है।