5 रूपए वाली वैसलीन से मिलेगा पार्लर जैसा ग्लो Vaseline Worth Rs 5 Will Give You A parlor-Like Glow

0
768
Vaseline Worth Rs 5 Will Give You A parlor-Like Glow
Vaseline Worth Rs 5 Will Give You A parlor-Like Glow

आज समाज डिजिटल, अंबाला:

Vaseline Worth Rs 5 Will Give You A parlor-Like Glow : आज के दौर में हर कोई सुंदर दिखना चाहता है। सुन्दर दिखने के लिए हर कोई जद्दोजेहद में लगा रहता है की वह सब से सूंदर दिखे। कई अपने आप को सूंदर दिखाने के लिए बहुत से पैसे भी खर्च करते है।(Vaseline Worth Rs 5 Will Give You A parlor-Like Glow )कुछ महिलाओं के चेहरे पर होंठों, साइड लॉक और चीन पर छोटे-छोटे बाल होते हैं। इन्हें छुपाने के लिए अक्सर महिलाऐं चेहरे पर ब्लीच करती हैं। लेकिन मार्किट में मिलने वाली ब्लीच में केमिकल्स होते हैं|

जिससे त्वचा को नुकसान हो सकता है। ऐसे में आप घर पर ही कम पैसों में नेचुरल ब्लीच तैयार कर सकती हैं। आज के इस लेख में हम आपको घर पर वैसलीन से ब्लीच तैयार करने का तरीका बताएंगे।Vaseline Worth Rs 5 Will Give You A parlor-Like Glow इस ब्लीच की सबसे खास बात यह है कि इसमें नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल हुआ है और इसे आप बहुत आसानी से बना सकते हैं। इसके साथ ही वैसलीन से त्वचा में नमि बरकरार रहती है। आइये जाने कैसे 5 रूपये वाली वेसलीन से प् सकते है पार्लर वला ग्लो।

वैसलीन ब्लीच बनाने की सामग्री

  • टमाटर – 1 चम्मच
  • हल्दी पाउडर – 1/4 बड़ा चम्मच
  • वैसलीन – 1/2 बड़ा चम्मच

 READ ALSO : चहरे को बनाये बेदाग़ और निखरा The Face Is Clean And Glowing

वैसलीन ब्लीच बनाने का तरीका

Vaseline Worth Rs 5 Will Give You A parlor-Like Glow

वैसलीन ब्लीच बनाने के लिए एक कटोरी में टमाटर की प्यूरी, हल्दी पाउडर और वैसलीन लें। सभी चीज़ों को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बना लें। इसके पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सादे पानी से अपना चेहरा धो लें।

READ ALSO : नींबू और कपूर के फायदे, होगी कई समस्याएं दूर Benefits Of lemon And Camphor

लगाने का तरीका

  • सबसे पहले चेहरे को पानी से साफ करें।
  • इसके बाद ब्लीच की मोटी परत चेहरे पर लगाकर 20-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • जब ब्लीच सूख जाए तो चेहरे को साफ पानी से धो लें। आप ऐसा हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।
  • आप चाहें तो किसी शादी-पार्टी में जाने से एक दिन पहले चेहरे पर वैसलीन ब्लीच लगा सकते हैं।
  • इससे आपका चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग नज़र आएगा।
READ ALSO :पुदीना के चमत्कारी फायदे जानकर होश उड़ जायँगे Amazing Benefits Of Mint

हफ्ते में कितनी बार लगाएं

आप हफ्ते में 2 बार इस ब्लीच को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। अगर किसी शाद-पार्टी में जाने से पहले ब्लीच कर रही हैं तो कम से कम 20 मिनट पहले इसे लगाएं और फिर मेकअप करें।

Also Read : प्रेगनेंसी में गुड़ का सेवन करना चाहिए या नहीं Jaggery Consumption In Pregnancy

Also Read : जीवन शैली के जरिये आँखों की देखभाल कैसे करें How To Take Care Of Eyes

Connect With Us : Twitter Facebook