Kathua Martyrs Cremation: कठुआ आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के पांचों जवान पंचतत्व में विलीन

0
165
Kathua Martyrs Cremation कठुआ आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के पांचों जवान पंचतत्व में विलीन
Kathua Martyrs Cremation : कठुआ आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के पांचों जवान पंचतत्व में विलीन

Kathua Terror Attack Five Soldiers cremated, (आज समाज), देहरादून: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में शहीद हुए उत्तराखंड के पांचों जवानों का उनके पैतृक गांवों में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। आतंकी हमले में शहादत को प्राप्त हुए इन वीर समूतों में जखोली ब्लॉक के कांडा-भरदार गांव निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह रावत, कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी आदर्श नेगी, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी और हवलदार कमल सिंह व विनोद भंडारी शामिल हैं।

हर शख्स की आंखें नम

कठुआ आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के पांचों जवान पंचतत्व में विलीन

जवानों को तिरंगे में लिपटा देखकर शहीदों के परिजन व इलाके के अन्य लोगों समेत हर शख्स की आंखें नम थीं। हर जगह बहादुर सैनिकों की अंतिम विदाई पर जनसैलाब उमड़ पड़ा था। कहीं बहन ने अपने भाई के पार्थिव शरीर को कंधा दिया तो कहीं मासूम बच्चों ने अपने पिता को मुखग्नि दी। इस दौरान लोगों में आतंकवाद को लेकर जबरदस्त आक्रोश भी था। भारतीय सेना के जवानों ने अपने साथी को अंतिम सलामी देते हुए पुष्पचक्र अर्पित किए।

पत्नी व मां बेहोश होकर गिरीं

नायब सूबेदार आनंद सिंह रावत की अंत्येष्टि सैन्य सम्मान के साथ सूर्यप्रयाग घाट पर की गई। वहीं आदर्श नेगी का मलेथा स्थित पैतृक घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े भाई अभिषेक ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। विनोद भंडारी को उनके चचेरे छोटे भाई पंकज ने मुखाग्नि दी। उनके पार्थिव शरीर को देखते ही उनकी पत्नी नीमा व मां शशि देवी बेहोश होकर गिर पड़ीं।

कारोबारियों ने बंद रखे बाजार

22 गढ़वाल राइफल्स के रिखणीखाल निवासी अनुज नेगी और हवलदार कमल सिंह को उनके पैतृक घाटों पर राजकीय व सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है। दोंनों शहीदों के सम्मान में रिखणीखाल और आसपास के सभी बाजार बंद रहे। इस दौरान पूरा इलाका जब तक सूरज चांद रहेगा, तब तक अनुज व कमल का नाम रहेगा जैसे नारों से गूंज उठा।

SHARE