Rohtak News: रोहतक में युवक पर अंधाधुंध फायरिंग

0
14
रोहतक में युवक पर अंधाधुंध फायरिंग
रोहतक में युवक पर अंधाधुंध फायरिंग

Rohtak News (आज समाज): रोहतक के गांव भालोठ में एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग करने का मामला सामने आया है। रात को कार में सवार होकर आए बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इनमें पीड़ित के दोस्त भी शामिल थे। जिन्हें ट्रैक्टर एजेंसी के पैसे देने की टोकने पर इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात के आरोपी फरार हो गए। वहीं पुलिस मामले की सूचना मिलते ही जांच में जुट गई। गांव भालोठ निवासी अमन ने आईएमटी थाना में फायरिंग करके जानलेवा हमला करने की शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। करीब 6 माह पहले गांव के ही मुकूल को लोन पर ट्रैक्टर दिलाया था। लेकिन मुकूल ने 35 हजार रुपए एजेंसी वाले के नहीं दिए। एजेंसी वाले ने अमन के पास फोन किया और पैसे जमा करवाने के लिए कहा। इसके बाद अमन ने मुकूल से कहा कि वह पैसे जमा करवा दे। इसके बाद मुकूल ने एजेंसी वाले के पास फोन किया और कहा कि अमन के पास फोन क्यों करते हो। तुम्हारा पैसा दे दूंगा। अमन ने बताया कि 30 जून की आधी रात को वह रोहतक से अपने दोस्त की गाड़ी में सवार होकर गांव गया था। इसके बाद वह पैदल-पैदल घर जा रहा था। जब वह घर से करीब 100 मीटर दूर था तो पाक्समा रोड की तरफ से एक स्विफ्ट गाड़ी आई। जिसमें 4 लोग सवार थे। अमन ने बताया कि गाड़ी सवारों ने जान से मारने की नियत से उस पर करीब 10-12 राउंड फायर किए। गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी। वहीं आरोपी देख लेने व जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। साथ ही पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व हथियार का लाइसेंस देने की मांग भी की। ताकि फिर से उसके साथ इस तरह की वारदात ना हो। आईएमटी थाना के जांच अधिकारी अरक संदीप ने बताया कि गांव भालौठ में फायरिंग की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीन आॅफ क्राइम की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल पर 2 खोल भी मिले हैं। पुलिस ने पीड़ित अमन की शिकायत पर आरोपी मुकूल उर्फ भोलू, विकास उर्फ नारद, अनिल उर्फ छोटू व अन्य के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

SHARE